Panipat News वर्ल्ड यूथ स्किल डे के अवसर एक सेमिनार का आयोजन  

0
331
पानीपत। दि इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स  ऑफ इंडिया की उत्तरीय भारतीय क्षेत्रीय परिषद की पानीपत शाखा द्वारा सीए जगदीश धमीजा की अध्यक्षता में वर्ल्ड यूथ स्किल डे के अवसर पर एक सेमिनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि और मुख्य वक्ता के तौर पर अंतरराष्ट्रीय मोटिवेशनल स्पीकर श्री राजीव परुथी जी ने शिरकत की। दूसरी मुख्य वक्ता के रूप में सीए आयुश्री खन्ना ने शिरकत की। सीए जगदीश धमीजा ने बताया कि 11 जुलाई को का सीए फाइनल एग्जाम का रिजल्ट आया है जिसमें पानीपत ब्रांच के लगभग 36 स्टूडेंट ने फाइनल के दोनों ग्रुप को पास किया है और 95 बच्चों ने एक ग्रुप को पास किया है। इस प्रकार 131 बच्चों ने फाइनल पेपर में सफलता प्राप्त की है।
सीए बलराम नंदवानी और सीए प्रदीप तायल जी ने सभी बच्चों को प्रोफेशन में आगे बढ़ाने के गुर दिए। सीए आयुश्री खन्ना ने अपने अनुभव साझा करते हुए उपस्थित नए चार्टर्ड अकाउंटेंट्स को अपनी प्रेजेंटेशन से संबंधित कई अहम बातों से अवगत करवाया। पीसीसी अकादमी के डायरेक्टर व अंतरराष्ट्रीय मोटिवेशनल स्पीकर राजीव परुथी जी ने सभी नए चार्टर्ड अकाउंटेंट्स को वह अन्य उपस्थित सदस्यों को इंटरव्यू के दौरान ध्यान रखने वाली हर बारीक से बारीक चीजों के बारे में बताया। इस मौके पर सीए भूपेंद्र दीक्षित, सीए बलराम नंदवानी, सीए प्रदीप तायल, सीए अरुण मेहता, सीए चरणजीत चुघ, सीए स्वाति मित्तल, सीए कृष्ण सेठी, सीए राज वर्मा, सीए रविंद्र सिंह समेत 100 चार्टर्ड अकाउंटेंट्स मौजूद रहे। आए हुए अतिथिगण को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।