बाबा शुक्रनाथ डेरे पर एक सन्यासी बाबा की पीट-पीटकर हत्या

0
327
Panipat News/A Sanyasi Baba was beaten to death at Baba Shukranath Dera
Panipat News/A Sanyasi Baba was beaten to death at Baba Shukranath Dera
  • घर परिवार छोड़कर बाबा बने जीजा को मारने आया था आरोपी, मार दिया दूसरे संन्यासी बाबा को

 

आज समाज डिजिटल, Panipat News :

पानीपत। जिले के शेरा गांव के पास बाबा शुक्रनाथ डेरे पर एक सन्यासी बाबा की पीट-पीटकर हत्या करने का मामला सामने आया है। बाबा की हत्या के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ और भक्तों ने रोष जताया। बताया जा रहा है कि घर परिवार छोड़कर बाबा बने जीजा को मारने के लिए उसका साला आया था लेकिन अंधेरा होने के चलते वह किसी दूसरे बाबा को मौत के घाट उतार कर भाग गया। दूसरे बाबा पर हमला होते देख आरोपी का जीजा मौके से भाग निकला, जिससे वह बच गया। वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पानीपत सिविल अस्पताल पहुंचाया।

पारिवारिक क्लेश के चलते उसने परिवार त्याग दिया और बाबा बन गया

गांव के लोगों के बयानों और शिकायत के आधार पर मतलौडा थाना पुलिस ने आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। करनाल जिले के गांव जैणी के रहने वाले बाबा रामपाल गिरी ने जानकारी देते हुए बताया कि वह शादीशुदा है। उसके तीन बच्चे भी हैं। पारिवारिक क्लेश के चलते उसने परिवार त्याग दिया और बाबा बन गया। इसी बात को लेकर उसके ससुराल पक्ष के लोग उससे नाराज थे। इसकी रंजिश रखते हुए उसका साला महेंद्र निवासी खंडरा रविवार सुबह कुटिया पर आया और उसने झगड़ा किया।

हमला होते हुए देखा तो वह स्थिति को भांप गया और वहां से भाग निकला

झगड़े का बीच-बचाव वहां से गुजर रहे एक मच्छी पालक ने किया, जिसके बाद महेंद्र वहां से चला गया था। वह भी वापस अंदर जाकर कुटिया में लेट गया था। इसके करीब 5 ही मिनट बाद महेंद्र दोबारा आया और उसने कुटिया के भीतर सो रहे सन्यासी बाबा सेवानाथ (65) पर ताबड़तोड़ लाठी-डंडों से हमला कर दिया। बाबा रामपाल गिरी का कहना है कि उसने हमला होते हुए देखा तो वह स्थिति को भांप गया और वहां से भाग निकला। पुलिस ने मामले की गहनता से जांच शुरू कर दी है और आरोपी की तलाश जारी है।