खरखौदा। सांपला रोड़ स्थित ए. पी. गर्ग  पब्लिक स्कूल में सोमवार को रेड डे मनाया गया । इसमें एल. के .जी से दूसरी कक्षा तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस दिन सभी विद्यार्थियों ने  फल, सब्जी और फूलों का रूप धारण किया । इस अवसर पर एल .के .जी के बच्चों ने’ लाल टमाटर बड़ा मजेदार’ कविता सुनाई । यू .के .जी और पहली कक्षा के छात्रों ने ‘ रेड लाइट- रेड लाइट’ कविता प्रस्तुत की, और सभी विद्यार्थियों ने मिलकर’ चंदा चमके चम – चम’ गाने पर नृत्य किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक  मोहनलाल गुप्ता व भौतिकी अध्यापिका सोनिया ने बच्चों को ऐसी प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। 5 केकेडी 6फोटो। कार्यक्रम में अपनी प्रस्तुति देते विद्यार्थी