panipat news एसडी पीजी कॉलेज के बीकॉम के होनहार छात्र ने केयूके की मेरिट लिस्ट में हासिल किया दूसरा स्थान

0
211
पानीपत। एसडी पीजी कॉलेज पानीपत के होनहार छात्र सौरभ ने कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय कुरुक्षेत्र की बीकॉम की परीक्षा में मेरिट लिस्ट में दूसरा स्थान पाकर कॉलेज और जिले का नाम रोशन किया। सौरभ ने 3600 में से 3007 अंक पाकर 83 प्रतिशत अंक पाए और नई बुलंदियों को छुआ। ज्ञात रहे कि सौरभ ने इससे पहले भी बीकॉम के चत्रुर्थ और पंचम सेमेस्टर की परीक्षाओं में विश्वविधालय की मेरिट लिस्ट में टॉप स्थान हासिल कर चुका है। विश्वविधालय द्वारा परीक्षा परिणाम घोषित करने के बाद यह जानकारी कॉलेज प्राचार्य डॉ अनुपम अरोड़ा ने दी और उन्होनें मेधावी छात्र सौरभ पर गर्व करते हुए उसकी मेहनत और लगन की भरपूर सराहना की।
प्रबंधकारिणी के प्रधान दिनेश गोयल, उप-प्रधान राजीव गर्ग, जनरल सेक्रेटरी महेंद्र अग्रवाल और कोषाध्यक्ष विशाल गोयल ने प्राचार्य डॉ अनुपम अरोड़ा और वाणिज्य विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ नवीन गोयल, प्रो पवन सिंगला, डॉ राकेश गर्ग, डॉ दीपा वर्मा, डॉ दीपिका अरोड़ा मदान, डॉ पवन कुमार, प्रो मनोज आदि के साथ मिलकर सौरभ के प्रयासों की जमकर तारीफ़ की और उसके भविष्य को उज्जवल बताया। सौरभ ने अपनी उपलब्धि का श्रेय कॉलेज प्रशासन, प्राध्यापकों और अपने माता-पिता को दिया। उन्होनें विशेष तौर पर अपने मार्गदर्शक एवं गुरु डॉ अनुपम अरोड़ा और डॉ राकेश गर्ग के प्रति अपना आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर स्टाफ सदस्यों में डॉ मुकेश पुनिया, डॉ राकेश गर्ग, डॉ दीपा वर्मा, दीपक मित्तल, चिराग सिंगला उपस्थित रहे।