आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। शहर में बस स्टैंड के सामने जीटी रोड पर  सड़क क्रॉस करते वक्त एक 7 साल के बच्चे को एक निजी बस ने कुचल दिया। हादसे में बस की चपेट में आने से बच्चे की कमर से नीचे पैर, प्राइवेट पार्ट पर गंभीर चोटें आई हैं।
हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। एक ई-रिक्शा में घायल बच्चे को लेकर मां रोती-बिलखती नजदीक ही सिविल अस्पताल पहुंची। वहीं, मौके पर डायल 112 पुलिस को बुलाया गया। आरोपी बस चालक को हिरासत में लेकर बस को सिटी थाने में ले जाया गया। वहीं, घायल बच्चे को प्राथमिक उपचार के बाद रोहतक पीजीआई के लिए रेफर कर दिया गया है। बच्चे की हालत गंभीर बनी हुई है।

लक्की की टांग और प्राइवेट पार्ट सहित कई गंभीर चोटें आई

बच्चे की मां उपासना ने बताया कि वह पानीपत के छोटूराम चौक की रहने वाली है। वह आज सुबह अपने दोनों बच्चों के साथ अपने मायके करनाल जाने के लिए बस स्टैंड पर पहुंची। यहां से जीटी रोड पार कर दूसरी ओर जा रही थी। क्योंकि करनाल की ओर जाने वाली बस सिटी थाने के बाहर से मिलनी थी। जब वह सड़क क्रॉस कर रही थी तो पानीपत से असंध जाने वाली प्राइवेट बस रुकी हुई थी। जब वह क्रॉस करने लगी तो ड्राइवर ने अचानक बस को चला दिया। उसके पीछे चल रहा उसका 7 वर्षीय बेटा लक्की बस के अगले टायर के नीचे आ गया। टायर के नीचे आने से लक्की की टांग और प्राइवेट पार्ट सहित कई गंभीर चोटें आई हैं। आनन-फानन में मां अपने बच्चे को पानीपत के सिविल अस्पताल में लाया गया। जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद बच्चे को रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया गया है।

ये भी पढ़ें : खालसा कॉलेज में 53वां कॉलेज स्थापना दिवस समारोह का शुभारंभ

ये भी पढ़ें : गौड़ कॉलेज में ‘विश्व मधुमेह दिवस’ पर लगा स्वास्थ्य जांच शिविर

Connect With Us: Twitter Facebook