आज समाज डिजिटल, Panipat News :
पानीपत। शहर के सेक्टर-25 स्थित ब्रह्माकुमारीज संस्था द्वारा एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया जिसमें 7 अगस्त शाम 5 बजे रक्षाबंधन काे लेकर हाेने वाले कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी गई। बीके अंजू ने बताया कि हमें अपने जीवन में अच्छी बाताें और गुणाें काे अपनाना चाहिए। खुशी और अच्छे गुण जहां से भी मिले वाे लेने चाहिए। उन्हाेंने कहा कि हमें कभी चाेरी नहीं करनी चाहिए, लेकिन गुणाें की चाेरी जरूर करनी चाहिए। फिर उन गुणाें काे अपने जीवन में अपनाएं।

 

 

Panipat News/A press conference organized by Brahma Kumaris Sanstha

बतौर मुख्य अतिथि डीसी सुशील सारवान मौजूद रहेंगे

बीके अंजू ने जानकारी देते हुए बताया कि 7 अगस्त काे शाम 5 बजे रक्षाबंधन काे लेकर सेक्टर-25 के डेज हाेटल के बैंकेट हाॅल में कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इसमें विभिन्न संस्थाएं भाग ले रही हैं। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि डीसी सुशील सारवान व सिद्ध समाजसेवी ओपी माटा मौजूद रहेंगे। इस कार्यक्रम में द पानीपत डायर्स एसाेसिएशन, महर्षी दयानंद पार्क साेसायटी, सद्भावना साेसायटी, श्री कृष्ण रेजिडेटस वेलफेयर साेसायटी, माइक्राे इंडस्ट्री वेलफेयर एसाेसिएशन संयुक्त रूप से ये कार्यक्रम कर रही हैं।