पानीपत। स्थानीय आईबी पीजी महाविद्यालय में यूथ रेड क्रॉस यूनिट और एनएसएस यूनिट के द्वारा “एक पौधा मां के नाम” मुहिम के तहत पौधारोपण और पौधा वितरण कार्यक्रम चलाया गया। इस मुहिम के तहत पानीपत मॉडल टाउन गवर्नमेंट गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में  आई बी पी जी कॉलेज प्रबंधक समिति के सदस्य युधिष्ठिर मिगलानी,कॉलेज प्राचार्य डॉ अजय कुमार गर्ग, गवर्नमेंट गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रिंसिपल डॉ कुसुम, कालेज एनएसएस और यूथ रेड क्रॉस के विद्यार्थियों द्वारा 50 पौधे लगाए गए। इसी के साथ गवर्नमेंट गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल और कॉलेज विद्यार्थियों को 500 पौधों का वितरण भी किया गया। प्रबंधक समिति के सदस्य युधिष्ठिर मिगलानी ने कहा कि वर्तमान भारत ग्लोबल वार्मिंग से जूझ रहा है इससे बचने के लिए जरूरी है कि अधिक से अधिक पौधारोपण किया जाए वन क्षेत्र को बढ़ाया जाए। कॉलेज प्राचार्य डॉ अजय कुमार गर्ग ने कहा कि अधिक से अधिक पौधे लगाने से पर्यावरण प्रदूषण को कम किया जा सकता है। यूथ रेड क्रॉस के संयोजक डॉ जोगेश, एनएसएस के संयोजक डॉ. नरवीर ने भी सम्बोधित किया। इस अवसर पर डॉ सुनित शर्मा, डॉ निधान सिंह, डॉ प्रवीण कुमार, डॉ नीतू और स्कूल सदस्य मिस शीला आदि ने भी इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना पूरा सहयोग दिया ।