आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। जीटी रोड स्थित आईबी पीजी कॉलेज में करियर एवं प्लेसमेंट इकाई और मेधा फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में टेक महिंद्रा कम्पनी की तरफ़ से एक प्लेसमेंट ड्राइव करवाई गई। इस प्लेसमेंट ड्राइव में महाविद्यालय के अंतिम वर्ष के 54 छात्रों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अजय कुमार गर्ग ने कहा कि हर विद्यार्थी का सपना होता है कि पढ़ाई पूरी करने के बाद अच्छी नौकरी मिले जहां वह अपनी शिक्षा और अपने कौशल का उपयोग करके अपना करियर बना सके।

अपने विद्यार्थियों को रोजगार से जोड़ने के लिए प्रतिबद्ध

हमारे महाविद्यालय का उद्देश्य पढ़ाई के साथ-साथ विद्यार्थियों को रोजगार उन्मुख बनाना भी है क्योंकि हमारी यह पहल होती है कि जो भी विद्यार्थी हमारे महाविद्यालय से उत्तीर्ण होकर निकले वह नौकरी पा कर ही जाए। इस अवसर पर करियर एवं प्लेसमेंट सेल की ऑफिसर डॉ अर्पणा गर्ग ने कहा कि हम अपने विद्यार्थियों को रोजगार से जोड़ने के लिए प्रतिबद्ध है और इसके लिए हमारी टीम अथक प्रयास कर रही है। इसी के तहत आज टेक महिंद्रा कंपनी ने वर्चुअल मोड के माध्यम से 55 विद्यार्थियों का साक्षात्कार लिया, जिसमें से हमारे विद्यालय के 23 विद्यार्थियों का 1,90,000 से 2,20,000 प्रति वर्ष सैलरी पर चयन हुआ। प्लेसमेंट ड्राइव के आयोजन में मिस्टर पीयूष मेधा फाउंडेशन,प्रो. निशा, प्रो. रुचिका बत्रा का अहम योगदान रहा।