Panipat News : हिन्दी की गूँज” पत्रिका और नारी कल्याण समिति द्वारा 18 दिसंबर को आयोजित किया जाएगा मिलन समारोह

0
174
A meeting ceremony will be organized by Hindi Ki Goonj magazine and Nari Kalyan Samiti on 18th December.

(Panipat News) पानीपत। वक्र तुंड महाकाय सुर्यकोटि समप्रभ। निर्विघ्नं कुरु देव सर्व कार्येषु सर्वदा।। अन्तर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त “हिन्दी की गूँज” पत्रिका और नारी कल्याण समिति रजि. के सौजन्य से यह मिलन समारोह आयोजित किया जाएगा। अपने मन के भावों को शब्दों में पिरोकर उसे पुस्तक के रूप में जन- समाज के मध्य अठारह दिसम्बर को प्रस्तुत कर रहीं हूँ।

जिस का नाम “मन का आईना” रखा है। हमारे कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने हेतु जापान के टोक्यो शहर से डा. रमा शर्मा, अमेरिका से डा.इन्द्रजीत शर्मा जी कुछ अतिथियों संग पानीपत आ कर इस की लोकार्पण करेंगें।
अठारह दिसम्बर, दिन बुधवार,साढ़े तीन बजे,आर्य कालेज, मिनी ऑडिटोरियम, जी.टी.रोड, पानीपत में यह आयोजन किया जाएगा। इस प्रैस मीटिंग में हिन्दी की गूँज की उपप्रधान सरोज आहूजा, सचिव ज्योत्सना गर्ग और महासचिव नीलम मेहता उपस्थित रहीं।

यह भी पढ़ें : Panipat News : सर्दी में स्कूल के बच्चों को जब स्वेटर मिले तो खिले चेहरे