Panipat News : अज्ञात युवकों द्वारा घर में घुसकर लाठी डंडों से पूरे परिवार को पीटने के आरोप में गांव में महापंचायत का आयोजन

0
63
A Maha Panchayat was organised in the village on the allegation that unknown youths entered the house and beat up the entire family with sticks.

(Panipat News) मतलौडा। चार दिन पूर्व कवि गांव में अज्ञात युवकों द्वारा एक घर में घुसकर महिलाओं व बच्चों व बड़ों से मारपीट कर फरार होने के मामले में कोई कार्रवाई न होने से नाराज कवि गांव में सोमवार को महापंचायत हुई और पुलिस द्वारा ठोस कार्रवाई न करने के विरोध में पंचायत में फैसला लिया कि पूरा गांव मंगलवार को पुलिस अधीक्षक से पानीपत में मिलने जाएगा ।

उन्होंने मंत्री महिपाल डंडा से भी मांग की है कि इस मामले में ग्रामीणों का सहयोग करें ।पंचायत में गांव वासी राजेंद्र बांगड़ व पालेराम ने बताया कि चार रोज पूर्व करीब 30 -35 युवक लाठी डंडों तलवारों गंडासी व पिस्टल से लैस होकर गांव में घुसे और एक परिवार के घर में घुसकर हमला कर दिया । इस हमले में बच्चों व महिलाओं की भी जोरदार पिटाई की गई और पुरुषों को भी रोक कर पीटा गया। इसमें गांव के दो युवकों का हाथ है। उनकी पहचान ग्रामीणों ने कर ली गई है । पंचायत में उन युवकों के पिता को भी पंचायत में बुलाया गया था । लेकिन वह पंचायत में नहीं आया । जिससे ग्रामीणों में अपराधियों के प्रति भारी रोष बना हुआ है । पुलिस ने भी दो युवकों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था । लेकिन उनको भी छोड़ दिया गया है

। ग्रामीणों ने पुलिस पर मिली भगत करने का आरोप लगाया है । अब गांव की महापंचायत में फैसला लिया गया कि गांव की 36 बिरादरी के व्यक्ति भारी संख्या में पुलिस अधीक्षक पानीपत से कल मंगलवार को मिलेंगे और गांव में हुई वारदात की दास्तान और पुलिस की मनमानी की शिकायत करेंगे । इस महापंचायत में गांव के 36 बिरादरी के लोग जुटे हुए थे।

Panipat News : तन को स्वस्थ रखने के लिए सबसे पहले हमे मन को स्वस्थ करना पड़ेगा : बी.के अंजना