आज समाज डिजिटल, Panipat News :
पानीपत। शहर के मिनी सचिवालय में शुक्रवार सुबह एक सिरफिरे ने शहीद स्मारक पर लगे शहीद वीरता के प्रतीक चिन्ह राइफल और टोपी को ईंटो से तोड़कर नीचे गिरा दिया। सिरफिरा नग्न अवस्था में स्मारक के पास घूमता रहा और ईंटो से इधर-उधर हमला करता रहा। यह देख वहां योगा कर रही महिलाओं ने उसे रोकने का प्रयास किया, तो उसने महिलाओं के साथ भी अभद्रता की। इतना ही नहीं सिरफिरे ने उन्हें भी मारने की धमकी दी।

 

 

Panipat news/A madman broke the rifle and cap with bricks the insignia of martyr valor on the martyr memorial
सचिवालय में शहीदों की याद में स्मारक बनाया गया था। शहीदों की वीरता के प्रतीक चिन्ह राइफल और टोपी लगाए गए थे। लघु सचिवालय में उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक सहित उच्च अधिकारियों का दफ्तर होने से दिनभर वहां लोगों की भीड़ रहती है। पुलिस भी तैनात रहती है। असामाजिक तत्वों पर पुलिस की पैनी नजर भी रहती है। मगर शुक्रवार सुबह करीब 7 बजे की होने के कारण वहां सन्नाटा पसरा हुआ था, जिस वजह से सिरफिरे ने घटना को अंजाम दे दिया।

ये भी पढ़ें : कार्तिकेय शर्मा की जीत को लेकर समस्त ब्राह्मण समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री का किया धन्यवाद

ये भी पढ़ें : खुल गया प्रगति मैदान सुरंग, पीएम मोदी ने किया टनल और अंडरपास का उद्घाटन