आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। वृंदावन ट्रस्ट पानीपत और श्री कैलाशी सेवा समिति पानीपत द्वारा मिलकर गोहाना रोड सुविधा शोरूम में एक विशाल रक्तदान शिविर 27 दिसंबर 2022 दिन मंगलवार को आयोजित किया जा रहा है। वृंदावन ट्रस्ट के प्रधान राकेश बंसल व महासचिव हरीश बंसल ने कहा कि आपके रक्त की कुछ बूंदें किसी दूसरे के लिए जीवन दान देने और उसके जीवन में खुशियों का सागर बना सकती हैं, इसलिए रक्तदान जरूर करें। आप किसी के जीवन के लिए मसीहा हो सकते हो। श्री कैलाशी सेवा समिति के प्रधान अशोक कैलाशी ने कहा कि रक्त दान महा कल्याण उन्होंने कहा कि रक्तदान के प्रति जागरूकता का माहौल धीरे-धीरे देखने को मिल रहा है फिर भी बहुत सारे हैं, जिनको अभी भी रक्तदान करने में संकोच होता है, तो हमारा कर्तव्य बनता है कि हम सब ने मिलकर उनको भी जागरूक करना चाहिए।

रक्तदान के लिए किसी धन या ताकत की जरूरत नहीं होती

यह भावना जन जन तक पहुंचाने के लिए प्रयास भी करने चाहिए। रक्तदान महादान है। इससे लाखों लोगों की जिंदगी बच सकती है। वृंदावन ट्रस्ट के संरक्षक विकास गोयल ने कहा कि अगर आपकी वजह से किसी की जिंदगी बच सकती है तो आपको संतुष्टि का एहसास होता है, जिसे शब्दों में बताना या वर्णन करना बहुत ही मुश्किल है। वृंदावन ट्रस्ट के दिनेश गर्ग, पुनीत गर्ग, आशीष गर्ग, यीशु गोयल ने कहा कि हम सब को मिलकर आगे आना है और उन्होंने कहा कि रक्तदान के लिए किसी धन या ताकत की जरूरत नहीं होती। रक्तदान के लिए सिर्फ एक बड़ा दिल और मुक्त मन की आवश्यकता होती है। इसलिए आप सभी शहर वासियों से निवेदन है कि आप अपना रक्त देश के जवानों के लिए रक्तदान करें।