Retirement of Head Master Somdutt Shastri : हेड मास्टर सोमदत्त शास्त्री की सेवानिवृति पर भव्य कार्यक्रम आयोजित

0
315
Panipat News/A grand program was organized on the retirement of Head Master Somdutt Shastri
Panipat News/A grand program was organized on the retirement of Head Master Somdutt Shastri
Aaj Samaj (आज समाज), Retirement of Head Master Somdutt Shastri,पानीपत : 34 साल विभिन्न स्कूलों में हजारों छात्रों को सेवाएं देने के बाद हेड मास्टर सोमदत्त शास्त्री सोनीपत जिले के गांव सरढाना के शहीद रणधीर सिंह मलिक रविवार को राजकीय उच्च विद्यालय से रिटायर हो गए। सोमदत्त शास्त्री के रिटायरमेंट के उपलक्ष्य में स्कूल में शिक्षकों द्वारा विदाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में शिक्षकों और सरढाना गांव की पंचायत ने हेड मास्टर सोमदत्त शास्त्री को फूल माला डालकर स्वागत किया। साथ ही कार्यक्रम में स्कूल की छोटी छोटी बच्चियों ने डांस की प्रस्तुतियां पेश की। वहीं स्कूल के शिक्षकों ने मंच से हेडमास्टर सोमदत्त शास्त्री के अहम योगदान और व्यक्तित्व के बारे में बताया।

सोमदत्त शास्त्री बहुत ही सरल और सहज स्वभाव के व्यक्ति

शिक्षकों ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया सोमदत्त शास्त्री बहुत ही सरल और सहज स्वभाव के व्यक्ति हैं। सोमदत्त शास्त्री आज एक साफ सुथरी, ईमानदार छवि के साथ अपना कार्यकाल पूरा कर रहे हैं। साथ ही इस बात का गम भी है कि एक अच्छा नेतृत्व यहां से जा रहा है। शिक्षक ने बताया उन्हें सोमदत्त शास्त्री से बहुत कुछ सीखने को मिला। शिक्षक ने बताया कि सोमदत्त शास्त्री का स्कूल में अहम योगदान रहा है। शिक्षक सुरेंद्र ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। हेड मास्टर सोमदत्त शास्त्री ने कहा उन्होंने ना सिर्फ बच्चों को अच्छी शिक्षा दी, बल्कि जिस भी स्कूल में वह गए स्कूल के सुधार कार्यों को भी उन्होंने प्राथमिकता दी। सोमदत्त शास्त्री का जन्म ख़लीला गांव में हुआ था। फिर सोमदत्त शास्त्री अपने परिवार के साथ अहर गांव में रहने लगे। स्कूल में कार्यक्रम खत्म होने के बाद अपने निवास स्थान विकास नगर में हेड मास्टर सोमदत्त शास्त्री का भव्य स्वागत किया गया।

यह भी पढ़ें : Russian President Vladimir Putin पर मंडराया सैन्य विद्रोह का खतरा

यह भी पढ़ें : Ludhiana Gas Leak: लुधियाना में गैस रिसाव के कारण 3 बच्चों सहित 10 लोगों की मौत

यह भी पढ़ें : Weather 30 April Update: पूर्वी भारत में लू, पंजाब व हरियाणा सहित उत्तर भारत के कुछ इलाकों में सामान्य से ज्यादा बारिश का अनुमान

Connect With Us: Twitter Facebook