Panipat News ऐतिहासिक नगरी में 28 जुलाई को सेक्टर 13 -17 में होगा मैराथन का भव्य आयोजन  

0
267
A grand event of marathon will be held in the historical city on 28th July in Sector 13-17
पानीपत। ऐतिहासिक नगरी में आगामी 28 जुलाई को आयोजित की जाने वाली मैराथन को लेकर प्रशासन ने कार्यक्रम स्थल को अंतिम रूप देकर इसकी तैयारी को आगे बढ़ाने की योजना तैयार कर ली है। यह भव्य आयोजन पूर्व के सभी मैराथन आयोजनों को फीका कर देगा। मुख्यमंत्री के विशेष कार्यकारी अधिकारी (डीआईजी) पंकज नैन ने वीरवार को जिला सचिवालय में उपायुक्त डॉक्टर वीरेंद्र कुमार दहिया और पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत व अन्य प्रशासनिक अधिकारी के साथ बैठक कर तैयारियों की समीक्षा की और कार्यक्रम स्थल को अंतिम रूप देकर इस कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर मंत्रणा की। उन्होंने प्रशासन द्वारा की गई तैयारियों की प्रशंसा की।
 पंकज नैन ने जानकारी देते हुए बताया कि इस मैराथन में विभिन्न सेलिब्रिटी को भी आमंत्रित किया जाएगा और यह मैराथन गुड़गांव और फरीदाबाद की मैराथन के सभी रिकॉड्र्स तोड़ेगी। उन्होंने राहगीरी टीम के सभी सदस्यों से आग्रह किया कि वे ज्यादा से ज्यादा संस्थाओं और लोगों को इसमें जोड़े और मैराथन में भाग लेने के लिए प्रेरित करें। मैराथन में भाग लेने के लिए खेल विभाग के अन्य जिलों से भी कोच व खिलाड़ी आमंत्रित किए गए हैं। बैठक में पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत, अतिरिक्त  उपायुक्त डॉक्टर पंकज यादव, सीईओ जिला परिषद गौरव कुमार, एसडीएम समालखा अमित कुमार, एसडीएम इसराना ज्योति मित्तल, नगराधीश टीनू पोसवाल, जिला खेल अधिकारी सत्येंद्र कुमार,राहगीरी समन्वयक संदीप जिंदल एडवोकेट, दीपक सलूजा, इरफान अली, धनंजय सिंगला इत्यादि उपस्थित रहे।