आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। 5 मार्च को ब्रह्माकुमारीज के ज्ञान मानसरोवर, थिराना में 4 कन्याएं पूर्णतया संस्था में समर्पित होने जा रही है। इस कार्यक्रम में पूरा विधि पूर्वक संस्था की रस्म रिवाज प्रमाण यह आयोजन किया जाएगा। कन्याओं के लौकिक परिवार वाले और ब्रह्माकुमारीज के वरिष्ठ जन भी इसमें उपस्थित रहेंगे। विशेषकर ब्रह्माकुमारीज की वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका बीके चक्रधारी दीदी दिल्ली से बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे। जानकारी देते हुए ब्रह्माकुमारीज की पानीपत सबजोन इंचार्ज राजयोगिनी बीके सरला दीदी ने बताया कि ये समर्पित होने वाली बहनें अभी तक सेवाकेन्द्रों में परीक्षण आधार पर (ट्रायल बेस) सेवाएं दे रही थी, अब पूर्णतया समर्पित हो जाएंगी।
अपना जीवन ईश्वरीय सेवा में समर्पित करने का निर्णय लिया
बीके प्रियंका शिवनगर पानीपत में, बीके प्रीति बाबैल गांव में, बीके सुषमा बाबैल में और बीके मीनू बाबैल में सेवाएं दे रही हैं। इनमें से बीके मीनू गांव बुड़शाम की निवासी है और बाकी 3 कन्याएं बीके प्रीति, बीके सुषमा और बीके प्रियंका यह गांव बाबैल के रहवासी हैं। बीके सुषमा और बीके मीनू ने बीटेक (B.Tec) की पढ़ाई पूरी करके अपना जीवन ईश्वरीय सेवा में समर्पित करने का निर्णय लिया और इनके साथ बीके प्रियंका ने भी मास्टर डिग्री ली हुई है और बीके प्रीति ने बीसीए की परीक्षा पास की हुई है।
यह भी पढ़ें : Hair Care Tips: होली के रंगों से बचाएं अपने बालों को, ऐसे करें बालों की केयर
यह भी पढ़ें :राज्य होटल प्रबंधन संस्थान विद्यार्थियों को देगा जेएनयू की डिग्री
यह भी पढ़ें : एचएसजीपीसी ने संभाली करनाल तथा तरावड़ी के गुरुद्वारे की सेवा