खरखौदा: सांपला रोड़ स्थित ए.पी . गर्ग पब्लिक स्कूल मे जन्माष्टमी उत्सव बड़ी धूम धाम से मनाया गया ।
इस त्योहार को गोकुलाषटमी के रूप में भी जाना जाता है।यह वार्षिक हिन्दू त्योहार विष्णु जी के दशावतारों में से आठवें और चौबीस अवतारों में से बाईसवे अवतार श्री कृष्ण के जन्म के आनंदोत्सव में मनाया जाता हैं। इस दिन मंदिरों को सजाया जाता हैं। मंदिरों में कीर्तन तथा झांकियां निकाली जाती हैं । इस उपलक्ष्य में विद्यालय में एल.के .जी से दूसरी कक्षा तक फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता हुई । विद्यार्थियों ने कृष्ण , सुदामा और राधा की पोशाक पहन कर प्रस्तुति दी। कक्षा तीसरी से लेकर आठवीं कक्षा तक मटकी एवं बांसुरी सजावट प्रतियोगिता आयोजित की गई। सभी बच्चों ने सुंदर सुंदर मटकियां मोतियों ,लैस ,झालर,और रंगो से सजाई और बांसुरी भी इसी प्रकार सजाई गई। बोर्ड सजाओ प्रतियोगिता में शुभम सदन प्रथम रहा । फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में एल . के . जी कक्षा में दीक्षा ने प्रथम, धृति ने द्वितीय और स्वाति ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा यू.के. जी में शिवांगी ने प्रथम , दक्ष ने द्वितीय और इशांत व उपेन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। पहली कक्षा में चारू और गिरीशा प्रथम , दुरवाकशी ने द्वितीय और यशवी, लेविका ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। मटकी और बांसुरी सजाओ प्रतियोगिता में मितया ने प्रथम , संजीत ने द्वितीय और अवनी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। चौथी कक्षा से अदविक ने मटकी सजाओ प्रतियोगिता में प्रथम , जसवी ने द्वितीय और त सानवी और परिधि ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।इस अवसर विद्यालय संचालक मोहनलाल गुप्ता ने सभी विद्यार्थियों को सम्मानित किया। उन्होंने विद्यार्थियों को ऐसी प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रेरित किया।