ब्रह्माकुमारीज सेवाकेंद्र बापौली में नवनिर्वाचित सरपंचों व पंचों के लिए सम्मान समारोह का हुआ आयोजन

0
302
Panipat News/A felicitation ceremony was organized for the newly elected Sarpanches and Panches at Brahmakumaris Seva Kendra Bapauli.
Panipat News/A felicitation ceremony was organized for the newly elected Sarpanches and Panches at Brahmakumaris Seva Kendra Bapauli.
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत(बापौली) : ब्रह्माकुमारीज ईश्वरीय विश्वविद्यालय के बापौली स्थित सेवाकेंद्र में नवनिर्वाचित सरपंचों व पंचों के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह की अध्यक्षता आश्रम संचालिका ललीता बहन ने की, जबकि  ज्ञान मानसरोवर के डायरेक्टर बीके भारत भूषण ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। इस दौरान उनके साथ भिलाई से बीके माधुरी बहन ने शिरकत कर कार्यक्रम की शोभा बढाई। मंच संचालन बहन मोनिका ने किया। भारत भूषण ने अपने संबोधन मे कहा कि सभी नव निर्वाचित सदस्यों को अपने कर्तव्य का पालन ईमानदारी से करना चाहिए और बिना भेदभाव के गांवों में आपसी-प्यार प्रेम को बढाना चाहिए।

 

 

Panipat News/A felicitation ceremony was organized for the newly elected Sarpanches and Panches at Brahmakumaris Seva Kendra Bapauli.
Panipat News/A felicitation ceremony was organized for the newly elected Sarpanches and Panches at Brahmakumaris Seva Kendra Bapauli.

आपसी भाईचारा बनाए रखना ही सबका मुख्य उद्देश्य होना चाहिए

उन्होंने कहा कि गांवों में आपसी भाईचारा बनाए रखना ही सबका मुख्य उद्देश्य होना चाहिए, ताकि गांव में शान्ति बनी रहे और आपसी भाईचारें से गांव में पवित्रता आ सके। बापौली केन्द्र संचालिका बहन ललिता के साथ भाई भरत भूषण ने बापौली क्षेत्र के पंच, सरपंच व जिला पार्षदो को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस दौरान जिला पार्षद नारायणदत्त शर्मा, बिहोली से ज्योति शर्मा, बापौली से सरपंच डिम्पल रावल, गोयला से ईशम रावल, सुशील रावल, राममेहर, रमेश, अमित, महेन्द्र आदि अनेक मौजूद रहें।

 

 

 

ये भी पढ़े: जन-जन तक गीता जी का संदेश पहुंचाना आज समय की जरूरत: शिक्षा मंत्री कंवरपाल

Connect With Us: Twitter Facebook