एक फैक्टरी के चौकीदार ने खुद को चाकू मार घायल किया

0
305
Panipat News/A factory watchman injured himself with a knife
Panipat News/A factory watchman injured himself with a knife
आज समाज डिजिटल, Panipat News :
पानीपत। शहर के पुराना औद्योगिक क्षेत्र में सूर्या फैक्टरी में संदिग्ध परिस्थितियों में कई चाकू लगने से चौकीदार गंभीर रूप से घायल हो गया। चौकीदार को खून से लथ-पथ हालत में पड़ा देख कर्मचारियों ने इसकी सूचना फैक्टरी मालिक को दी। जिसके बाद घायल चौकीदार को तुरंत एक निजी वाहन में सिविल अस्पताल ले जाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद चौकीदार को रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया। वहीं, पुराना औद्योगिक थाना पुलिस भी सूचना मिलते ही सिविल अस्पताल पहुंची। पुलिस ने अस्पताल में घायल से बातचीत करनी चाही, मगर वह बोलने की हालत में नहीं था।

 

Panipat News/A factory watchman injured himself with a knife
Panipat News/A factory watchman injured himself with a knife

चौकीदार पिछले कुछ दिनों से मानसिक रूप से परेशान था

पुलिस ने फैक्टरी मालिक से पूरे मामले की जानकारी जुटाई। फैक्टरी मालिक ने पुलिस को बताया कि उसकी फैक्टरी में पिछले करीब 35 साल से शिव नारायण पुत्र जीतम निवासी नेपाल पिछले करीब 35 साल से फैक्टरी में चौकीदार है। मालिक ने बताया कि चौकीदार पिछले कुछ दिनों से मानसिक रूप से परेशान चल रहा था। जिसका इलाज भी चल रहा है। शिव नारायण ने शनिवार को संदिग्ध परिस्थितियों में अपने पेट और हाथ पर ताबड़तोड़ चाकू से वार किया, जिससे उसकी हालत नाजुक हो गई है। चौकीदार पर चाकू से किसी और ने वार किया है या उसने खुद ही घटना को अंजाम दिया है। इसकी पुलिस हर पहलू से जांच में जुटी हुई है।