आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। बुधवार को लेक्चरर वेलफेयर एसोसिएशन का एक प्रतिनिधिमंडल राम फल सहरावत मुख्य संरक्षक की अध्यक्षता में शिक्षा मंत्री हरियाणा कंवरपाल गुज्जर, महानिदेशक डॉ महावीर सिंह व ज्वाइट डायरेक्टर राकेश संधू से मीटिंग की प्रतिनिधिमंडल में एसोसिएशन के राज्य प्रधान डॉ रविंदर डिकाडला, प्रांतीय मुख्य सलाहकार सुरेश सैनी चेयरमैन अनिल अहलावत और राज्य उपप्रधान कृष्ण दत्त शर्मा शामिल हुए। उक्त जानकारी देते हुए प्रधान महासचिव योगेंद्र चाहर ने बताया कि राज्य प्रधान डॉ रविंद्र डीकाडला ने मुख्य मांगे जिसमें पदनाम पीजीटी से लेक्चरर करना सभी का स्थायीकरण करना, प्रधानाचार्य के लिए पदोन्नति में प्राध्यापक व हेड मास्टर का पदोन्नति अनुपात 97 व 3 करने बारे मांग रखी।
स्कूलों में चौकीदार व सेवादारों के पदों को शीघ्र भरने की जोरदार मांग भी रखी
सुरेश सैनी ने मांग की कि स्कूलों में महिला कर्मचारियों के लिए महिला वर्किंग विमेन हॉस्टल की सुविधा प्रदान करने बारे एलटीसी एसीपी का बजट शीघ्र डालने बारे जिला स्तर पर खेल अधिकारी के तौर पर फिजिकल एजुकेशन के प्राध्यापक की नियुक्ति करने बारे मांग की मांग की। अनिल अहलावत ने प्रिंसिपल पद पर पदोन्नति के लिए सीनियरिटी नंबर 4500 तक लेने की मांग की, बीईओ बीआरसी डिप्टी डीईओ डीईओ डाइट प्रिंसिपल के लिए पदोन्नति अति शीघ्र की जाए। सभी स्कूलों में रिक्त पदों को जल्द से जल्द भरा जाए श्री कृष्ण दत्त ने जूनियर सीनियर पेंडिंग केसों को जल्द से जल्द निपटाने की मांग रखी। संगठन ने सभी स्कूलों में चौकीदार व सेवादारों के पदों को शीघ्र भरने की जोरदार मांग भी रखी।
ये भी पढ़ें : अंतर्राष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव पर श्री राम मंदिर के स्टाल पर लगी है भारी भीड़
ये भी पढ़ें : एसडीएम हर्षित कुमार ने लिया मतगणना केंद्र का जायजा
ये भी पढ़ें : सरकार ने नहीं मानी मांग तो कल से OPD पूर्ण रूप से कर देगें बंद
ये भी पढ़ें : मिशन महेंद्रगढ़ अपना जल अभियान के तहत एसडीएम ने किया पौधारोपण