आज समाज डिजिटल, Panipat News :
पानीपत। जिले में पुलिस और आरोपी की मिलीभगत का एक बड़ा मामला सामने आया है, जिसमें मारपीट के आरोपी द्वारा होमगार्ड सर्टिफिकेट अप्लाई फॉर्म में झूठा शपथ पत्र दिया गया कि उसका कोई क्रिमिनल रिकॉर्ड नहीं है। हैरानी की बात कि आरोपी के इस शपथ पत्र को पुलिस द्वारा वेरिफाई भी कर दिया गया। उक्त मामले की शिकायत समालखा के पूर्व एमएलए के पीए ने एसपी पानीपत को दी। एसपी ने शिकायत पर एक जांच कमेटी गठित की। जिस दौरान शिकायत का सच होना मिला। इसके बाद आरोपी के खिलाफ सनौली थाना में आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर मामले की आगामी कार्रवाई शुरु कर दी है।

आरोपी ने होमगार्ड की फाइल मे एक झूठा शपथपत्र दिया

जानकारी मुताबिक सनौली थाना पुलिस को दी शिकायत में गांव छाजपुर खुर्द बापौली निवासी अमरीश ने बताया कि राजेंद्र निवासी छाजपुर खुर्द के खिलाफ पानीपत सदर थाना में 12 मई 2016 को धारा 148,149, 323 व 506 के तहत दर्ज हुआ था। मामला अभी विचाराधीन है। अमरीश के मुताबिक आरोपी ने अपना पुलिस प्रमाण पत्र होमगार्ड सर्टिफिकेट के लिए अप्लाई किया था, जिसमें आरोपी ने होमगार्ड की फाइल मे एक झूठा शपथपत्र दिया कि उसके खिलाफ किसा भी थाना या अदालत में कोई भी मुकदमा दर्ज नहीं है। इतना ही नहीं, संबंधित सनौली थाना में आरोपी की पुलिस रिपोर्ट को बिना किसी जांच पड़ताल किए रिपोर्ट वेरिफाई कर दी। पुलिस ने जांच में लिखा कि उक्त के खिलाफ कोई मुकदमा दर्ज नहीं है।

ये भी पढ़ें : काली मिर्च होती है कई रोगों के लिए है अमृत, जरूर आजमाएं

ये भी पढ़ें : बारिश में बच्चों की ऐसे करें देखभाल

ये भी पढ़ें : छोटी – छोटी बात पर रोने वाली लड़कियां होती हैं विशेष