9th International Yoga Day-State Level Celebrations : नौवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर पूरी तरह से योगमय नजर आएगा पानीपत जिला 

0
346
Panipat News/9th International Yoga Day-State Level Celebration
उपायुक्त विरेन्द्र कुमार दहिया शिवाजी स्टेडियम में अधिकारियों व कर्मचारियों को जरूरी दिशा निर्देश देते हुए।
Aaj Samaj (आज समाज),9th International Yoga Day-State Level Celebration, पानीपत:  नौवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर पानीपत जिला पूरी तरह से योगमय नजर आएगा। पानीपत के शिवाजी स्टेडियम में होने वाले राज्य स्तरीय समारोह की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। 19 जून सोमवार को कार्यक्रम की फाइनल रिहर्सल होगी। इसकी तैयारी के लिए रविवार को भी विद्यार्थियों के अलावा पतंजलि योगपीठ से जुड़े लोगों ने योग दिवस के प्रोटोकॉल का अभ्यास किया। योग प्रशिक्षकों ने सभी को योग प्रोटोकॉल का अभ्यास कराया। इस दौरान अधिकारियों ने भी योग अभ्यास किया। उपायुक्त विरेन्द्र कुमार दहिया ने रविवार को शिवाजी स्टेडियम में अधिकारियों व कर्मचारियों सहित सामाजिक संगठनों के साथ बैठक की। इस संबंध में जिला के सभी संबंधित अधिकारियों तथा कर्मचारियों को गाइडलाइन पहले ही जारी की जा चुकी हैं।

पाँच हजार विद्यार्थियों और पाँच सौ शिक्षकों को योग दिवस के लिए चुना

उन्होंने बताया कि हरियाणा योग आयोग और आयुष विभाग के तत्वावधान में हो रहे इस कार्यक्रम के लिए शिक्षा विभाग के माध्यम से इस बार जिलेभर के विभिन्न स्कूलों से पाँच हजार विद्यार्थियों और पाँच सौ शिक्षकों को योग दिवस के लिए चुना गया है। ये सभी योग दिवस पर शिवाजी स्टेडियम के अतिरिक्त अपने-अपने खण्डों में योग कार्यक्रमों में हिस्सा लेकर आमजन को योग के प्रति जागरूक करने का काम करेंगे। इसके अलावा जिला के विभिन्न संगठनों के लोग भी इस कार्य में अपनी अहम भूमिका निभाएंगे। उन्होंने बताया कि स्थानीय शिवाजी स्टेडियम में मुख्यमंत्री मनोहर लाल राज्य स्तरीय समारोह में बतौर मुख्य अतिथि भाग लेंगे। योग प्रतियोगिताओं की कड़ी में 19 जून को ब्लॉक स्तर पर, 21 जून को जिला स्तर पर खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। विजेताओं को नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा।