बाल महोत्सव में 90 प्रतिशत बेटियां ही हैं प्रतिभागी : नीरू विज

0
409
Panipat News/90 percent daughters are participants in the Children's Festival: Neeru Vij
Panipat News/90 percent daughters are participants in the Children's Festival: Neeru Vij
  • बाल महोत्सव के जरिए बेटियां कर रही दमखम साबित
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। पानीपत बाल भवन में चल रहे बाल महोत्सव के छठे दिन मुख्यातिथि के तौर पर शहरी विधायक प्रमोद विज की धर्मपत्नी समाजसेविका नीरू विज बच्चो को आशीर्वाद देने पहुचीं। छठे दिन मुकाबला कड़ा देखने को मिला।समाजसेविका नीरू विज ने कहा कि बाल महोत्सव में ज्यादातर प्रतिभागी लड़कियां ही हैं इससे साबित होता है आज का समय बेटियों का है।

मंच बच्चों के लिए प्रतिभा निखारने में मददगार

नीरू विज ने कहा कि बाल भवन का मंच बच्चों के लिए प्रतिभा निखारने में मदद गार साबित हो रहा है। जिला बाल कल्याण अधिकारी रितु राठी ने कहा कि जिला स्तर की प्रतियोगिता समापन की ओर है बच्चो की प्रतिभा देख लग रहा जोनल लेवल में अबकी बार पानीपत के बच्चो का ही दबदबा रहेगा। राज्य स्तर तक बच्चे पानीपत का नाम रोशन करेंगे।

ये भी पढ़ें :बिजली का कनेक्शन कटने का मैसेज भेज लोगों के साथ ठगी कर रहे हैं साइबर अपराधी

ये भी पढ़ें :अगर किसी भूखे को खाना खिलाना राजनीतिक स्टंट है तो वह ऐसे स्टंट हमेशा करते रहेंगे: गर्ग

ये भी पढ़ें :इको फ्रेंडली दिवाली मनाने के लिए एनडीआरआई ने की अनूठी पहल

ये भी पढ़ें : डीसी ने किया पंचायत समिति के नामांकन कार्यों का निरीक्षण

Connect With Us: Twitter Facebook