पानीपत। मंगलवार को केयूके ने बीएससी मेडिकल के प्रथम सेमेस्टर के परिणाम घोषित किए जिसमें आर्य कॉलेज की नौ छात्राओं ने परीक्षा परिणाम में शानदार प्रदर्शन करते हुए मेरिट सूची में स्थान बनाया व महाविद्यालय का नाम रोशन किया। मंगलवार को कॉलेज प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता ने मेरीट सूची में स्थान बनाने वाले विद्यार्थियों को कॉलेज प्रांगण में मिठाई खिलाकर स्वागत किया व उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की और साथ ही कॉलेज के प्राणी शास्त्र विभाग की विभागाध्यक्षा डॉ.गीतांजली धवन समेत सभी स्टाफ सदस्यों को इस खास अवसर पर बधाई दी व सभी विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
छात्रा अमीषा ने 347 अंक लेकर पाया दूसरा स्थान
प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार को केयूके ने बीएससी मेडिकल के प्रथम सेमेस्टर के परिणाम घोषित किए जिसमें आर्य कॉलेज की छात्रा दीक्षा गौतम ने 348 अंक लेकर केयूके की टॉप टेन की सूची में पहला स्थान, छात्रा अमीषा ने 347 अंक लेकर दूसरा स्थान, छात्रा निधि ने 334 अंक लेकर छठा स्थान, छात्रा अंजलि ने 332 अंक लेकर सातवां स्थान, छात्रा सोनम ने 330 अंक लेकर नौवां स्थान, छात्रा शिवानी और नपिशा ने 329 अंक लेकर संयुक्त रूप से दसवा स्थान, छात्रा उपासना ने 327 अंक लेकर ग्यारहवा स्थान, आकांक्षा ने 325 अंक लेकर मेरिट सूची में बारहवा स्थान हासिल किया। उन्होंने बताया की गत सप्ताह भी कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय ने विभिन्न कक्षाओं के परीक्षा परिणाम घोषित किए थे, जिसमें आर्य कॉलेज के लगभग 35 विद्यार्थियों ने मेरिट सूची में स्थान बनाया था। इस अवसर पर कॉलेज के अन्य स्टाफ सदस्य भी मौजूद रहे।