9 Days Jain Sanskar Camp : बच्चों मे धर्म के संस्कार को बढ़ाने के लिए लगाया जा रहा है 9 दिवसीय जैन संस्कार शिविर

0
180
Panipat News/9 Days Jain Sanskar Camp
Panipat News/9 Days Jain Sanskar Camp
Aaj Samaj (आज समाज),9 Days Jain Sanskar Camp, पानीपत: पानीपत जैन समाज द्वारा 9 दिवसीय जैन संस्कार शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर 3 जून से 9 जून तक चलेगा। शिविर का आयोजन जिनवाणी विद्या भारती स्कूल में किया जा रहा है। इस शिविर में बच्चों को जैन धर्म के संस्कार सिखाये जा रहे है जिसमे मुख्य रूप से सात मोटे पाप से बचने का संकल्प कराया जा रहा है, जैसे की जुआ, चोरी, नशा, वैश्या वृति, मास खाना, शिकार करना आदि। यह शिविर की प्रेरणा गुरु महाराज से मिलती है। यह शिविर सिर्फ जैन बच्चे ही नहीं अपितु नॉन जैन बच्चे भी कर रहे है। शिविर में लगभग 180 बच्चे भाग ले रहे है। इस अवसर पर रेनू जैन, निकेश जैन, संदीप जैन, तिलक जैन, सौरभ जैन, आशीष जैन, प्रेरित गुप्ता, आदिश जैन, भरतेश जैन, दीपक जैन, मनीष जैन, लता जैन, मोनिका जैन, भूमिका जैन, नेहा जैन, काजल जैन, ऋतु जैन, शिखा जैन आदि मौजूद रहे।