जन आवाज सोसाइटी के रक्तदान शिविर में 80 युवाओं ने किया रक्तदान

0
216
Panipat News/80 youth donated blood in the blood donation camp of Jan Awaz Society
Panipat News/80 youth donated blood in the blood donation camp of Jan Awaz Society
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। जन आवाज सोसाइटी के लॉकडाउन से जारी 28वें रक्तदान शिविर में लेखराज पटवारी, राहुल पुनिया कार्यकारी अभियंता नगर निगम ने 40 बार सामाजिक कार्यकर्ता आशीष हुड्डा, सतपाल सिंह 83 बार,  संदीप 90, प्रमोद पाल 35, रणजीत भोला 27,सोनू पंडित 26, राम भगत 56,  संदीप कुंडू 20 वार, सोनू गंभीर 20 सहित 80 युवाओं ने रक्तदान किया। इस अवसर पर जन आवाज सोसायटी के प्रधान जोगिंदर स्वामी ने बताया कि 2020 से जब लॉक डाउन लगा था और उसी समय शहर में रक्त की बहुत भारी कमी पड़ चुकी थी, जिसमें थैलेसीमिया से पीड़ित बच्चे गर्भवती महिलाओं व दूसरी बीमारी से पीड़ित लोगों को रक्त की उपलब्धता होने में दिक्कत आ रही थी।

रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं होता

उस समय हमारी सोसाइटी ने निर्णय किया कि रक्त की कमी से किसी की जान नहीं जानी चाहिए। उसी मिशन को लेकर हम लोगों द्वारा प्रत्येक सप्ताह मंगलवार को रक्तदान शिविरों का आयोजन शुरू किया गया और इसमें अब तक लगभग 1200 युवाओं द्वारा रक्तदान किया जा चुका है। उन्होंने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि हमारा खून नालियों में नहीं में चलना चाहिए। हमारे रक्तदान से एक तरफ हम रक्तदान करके खुद स्वस्थ रहते हैं, वहीं दूसरी तरफ किसी जरूरतमंद की जान बचाने का भी कार्य करते है। रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं होता इसलिए हमें बढ़-चढ़कर रक्तदान करना चाहिए। इस मौके पर रेड क्रॉस प्रबंधक पूजा सिंघल ने कहा कि आवाज सोसाइटी के सदस्यों द्वारा जब भी रेडक्रॉस को रक्त की जरूरत पड़ी कैंप लगाए गए और जरूरतमंद लोगों को रक्त की उपलब्धता कराई गई। उन्होंने कहा कि सोसाइटी का 28 वां रक्तदान शिविर है, इस कार्य के लिए सोसायटी के प्रधान और उसकी पूरी टीम को बधाई देते हैं।

ये रहे मौजूद

रक्तदान करने वालों ने राजेश जांगड़ा, सौरभ, अजय, सुरजीत, मोहिंदर पाल, वीरेंद्र, राजू सैनी, दीपक,  साहिल, सतवीर, जयदीप, प्रदीप कादियान, ललित सैनी, सरदार मंजीत सिंह, सरदार मनमीत सिंह , सरदार परमजीत सिंह, मोहम्मद आरिफ, मोहम्मद नूरुद्दीन, ललित सैनी, कुलदीप, गोविंद, विकास, संदीप, दीपक, संजय शर्मा, सागर, जयकुमार,  विनोद वधवा, अनिल सहगल, बलराज सिंह ,जितेंद्र, सुनील, प्रदीप, जोगिंदर, आशु, अमित वर्मा, गौरव, प्रवीण कुमार, अंकित कश्यप, सुभाष, सरदार रणजीत सिंह ,बिल्लू,  शुभम, कृष्ण रिका संधू, सतपाल सहगल, नरेंद्र सैनी, रोहित, ललित, जसवीर, लवली चोपड़ा, अनुज कुमार, धीरज, रोहताश, जितेंद्र, अमित, सुशील, राजेश शर्मा, राकेश शर्मा, पंकज,  सचिन, राममेहर, मोहित, सहित काफी युवाओं ने रक्तदान किया। इस अवसर पर डीपी ग्रोवर, सरदार कवलजीत सिंह, मनोज कुमार, मोनू वर्मा, सरदार गग्गी सिंह मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें : राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के नवनियुक्त सदस्य श्याम शुक्ला ने संभाला कार्यभार

ये भी पढ़ें :मजदूर संघ के बैनर तले सैकड़ों की तादाद में महिला और पुरुष पहुंचे मुख्यमंत्री आवास पर

Connect With Us: Twitter Facebook