आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर आर्ट ऑफ लिविंग परिवार द्वारा हरियाणा योग आयोग द्वारा चलाए जा रहे 75 लाख सूर्य नमस्कार अभियान के तहत विभिन्न स्कूलों में सूर्य नमस्कार करवाया, जिसमें स्कूल के बच्चों ने उत्साह पूर्वक हिस्सा लेते हुए सूर्य नमस्कार किया। सूर्य नमस्कार कार्यक्रम में एशियन पब्लिक स्कूल गौतम सीनियर सेकेंडरी स्कूल, नवजीवन पब्लिक स्कूल, केआर हिंदू हाई स्कूल, नेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल के बच्चों ने हिस्सा लेते हुए सूर्य नमस्कार किया।
सूर्य नमस्कार का अभ्यास करके अपने शरीर को स्वस्थ बनाए
सूर्य नमस्कार आर्ट ऑफ लिविंग वॉलिंटियर्स अनीता खुराना अभिषेक, नमन गोयल इत्यादि द्वारा करवाया गया। इस अवसर पर आर्ट ऑफ लिविंग मीडिया कोऑर्डिनेटर कुसुम धीमान द्वारा उपस्थित बच्चों को संबोधित करते हुए कहा गया कि सूर्य नमस्कार न केवल ऊर्जा व स्फूर्ति देता है अपितु यह हमें अनेक बीमारियों से बचाए भी रखता है अतः प्रत्येक विद्यार्थी को प्रतिदिन सूर्य नमस्कार का अभ्यास करके अपने शरीर को स्वस्थ बनाए रखना चाहिए। कार्यक्रम का आयोजन कुसुम धीमान की देखरेख में अनीता खुराना, विक्रांत, अभिषेक, नमन, नेहा इत्यादि के सहयोग से किया गया।