75 लाख सूर्य नमस्कार अभियान तहत बच्चों व स्टाफ को सूर्य नमस्कार करवाया

0
293
Panipat News/75 lakh surya namaskar campaign
Panipat News/75 lakh surya namaskar campaign
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। बुधवार को मोहित पब्लिक स्कूल में सूर्य नमस्कार भारतीय योग संस्था द्वारा 75 लाख सूर्य नमस्कार अभियान के तहत सूर्य नमस्कार करवाया गया। नरेश कम्बोज जिला रक्षक, हवा सिंह सैन जिला प्रधान आदि विशेष रूप से मौजूद रहे। इस मौके पर 75 लाख सूर्य नमस्कार अभियान तहत 13 बार बच्चों व स्टाफ को सूर्य नमस्कार की आवृतिया मत्रों के उच्चारण साथ कराया गया। नरेश कम्बोज ने सूर्य नमस्कार के लाभ, शरीर पर पड़ने वाले प्रभाव के बारे में विस्तार से बताया। इस अवसर पर स्कूल के प्रधानाचार्य राजेन्द्र पाल व अन्य अध्यापक उपस्थित रहे। उन्होंने भारतीय योग संस्थान के दोनो अधिकारियों ने स्कूल मे आकर सूर्य नमस्कार करवाने के लिए धन्यवाद किया और बच्चो को योगा के लाभ बताए।

यह भी पढ़ें –Weather 8 February Update: उत्तर भारत में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय, पहाड़ों में फिर बारिश व बर्फबारी का अनुमान

Connect With Us: Twitter Facebook