आज समाज डिजिटल, पानीपत:
पानीपत। आर्ट आफ लिविंग पानीपत चैप्टर द्वारा हरियाणा आयुष विभाग की तरह से चलाए जा रहे 75 लाख सूर्य नमस्कार अभियान के तहत विभिन्न स्कूलों एसआर विद्या मंदिर, एमजेआर पब्लिक स्कूल, बाल निकेतन पब्लिक स्कूल, पीके मेमोरियल स्कूल में सूर्य नमस्कार करवाया गया। सूर्य नमस्कार आर्ट ऑफ लिविंग वॉलिंटियर्स अनीता खुराना, विक्रांत, अभिषेक, निशांत द्वारा करवाए गए। उपस्थित विद्यार्थियों को सूर्य नमस्कार की विभिन्न परिस्थितियों से अवगत करवाया गया व उसका अभ्यास करवाया गया।
प्रतिदिन सूर्य नमस्कार का अभ्यास करना चाहिए
आर्ट ऑफ लिविंग मीडिया कोऑर्डिनेटर कुसुम धीमान द्वारा बताया गया कि सूर्य नमस्कार करने से न केवल शरीर में उर्जा उत्पन्न होती है, अपितु शरीर अनेक प्रकार की बीमारियों से बचा रहता है। अतः प्रत्येक व्यक्ति को प्रतिदिन सूर्य नमस्कार का अभ्यास करना चाहिए। कार्यक्रम का आयोजन कुसुम धीमान की देखरेख में अनीता खुराना, विक्रांत वर्मा, अभिषेक, निशांत, नीलम वधवा, रविंद्र कुमार सैनी, कपिल, महेंद्र, दीपिका खूंगर, प्रीति कालरा के सहयोग से किया गया।
यह भी पढ़ें – Pervez Musharraf: पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ का निधन
यह भी पढ़ें – NIA Action: एनआईए ने गिरफ्तार किए तीन आतंकवादी, इस जगह हमले की साजिश में थे शामिल