स्वतंत्रता सेनानियों के संघर्ष और मेहनत ने दिलाई आजादी : देशवाल

0
314
Panipat News/74th Republic Day celebration organized at Arya Senior Secondary School
Panipat News/74th Republic Day celebration organized at Arya Senior Secondary School
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। आर्य वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के परिसर में 74वां गणतन्त्र दिवस समारोह का आयोजन किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि विद्यालय की प्रबन्धक समिति के प्रधान कुलदीप देशवाल रहे तथा विशिष्ट अतिथि उप प्रधान डा. देवी सिंह, मेहर सिंह, ओमदत्त आर्य, देशराज वर्मा रहे। समारोह की अध्यक्षता प्राचार्य मनीष घनगस ने की। समारोह के मुख्य अतिथि कुलदीप देशवाल ने संबोधित करते हुए कहा कि यह हमारे लिए अत्यन्त गर्व का विषय है कि सम्पूर्ण भारत देश के नागरिक आज 74 वां गणतन्त्र दिवस मना रहे हैं। इस दिन हम उन वीरों को याद करते हैं, जिन्होंने भारत की आजादी के लिए संघर्ष किया है।

ईमानदार व्यक्ति कभी उन गतिविधियों में शामिल नहीं होता जो नैतिक रूप से गलत हों

हमारे देश के स्वतन्त्रता सेनानियों द्वारा जो अपने मेहनत और संघर्ष की आहूति दी गई थी, उसके कारण ही भारत को पूर्ण स्वराज दिलाया गया। समारोह के विशिष्ठ अतिथि डा. देवी सिंह ने कहा कि ईमानदारी का अर्थ जीवन के सभी आयामों में एक व्यक्ति के लिए सच्चा होना है। ईमानदार व्यक्ति कभी उन गतिविधियों में शामिल नहीं होता जो नैतिक रूप से गलत हों। आर्य समाज काबडी़ के उप प्रधान ओमदत्त आर्य ने संबोधित करते हुए कहा कि सैनिक वह इन्सान है, जो पूरे देश को अपना परिवार समझता है और भयंकर सर्दी गर्मी में भी सीमा पर डटकर सभी की रक्षा करता है। प्राचार्य मनीष घनगस ने विद्यालय की प्रबन्धक समितियों के सदस्यों का विद्यालय में पहुंचने पर हार्दिक स्वागत और अभिनन्दन किया।