Yakult Danone Private Limited Sonipat : आईबी कॉलेज के 71 विद्यार्थियों को याकुल्ट डैनोन प्राइवेट लिमिटेड सोनीपत का औद्योगिक दौरा करवाया 

0
309
Panipat News/71 students of IB College visit Yakult Danone Private Limited Sonipat
Panipat News/71 students of IB College visit Yakult Danone Private Limited Sonipat
Aaj Samaj, (आज समाज)Yakult Danone Private Limited Sonipat, पानीपत : जीटी रोड स्थित आईबी पीजी कॉलेज के बीबीए और एमकॉम के लगभग 71 विद्यार्थियों को याकुल्ट डैनोन प्राइवेट लिमिटेड, सोनीपत का औद्योगिक दौरा करवाया गया। इस औद्योगिक दौरे पर विद्यार्थियों को मिस सान्या (याकुल्ट डैनोन प्राइवेट लिमिटेड) ने प्रोबायोटिक उत्पादों और उसकी उत्पादन प्रक्रिया के बारे में अवगत करवाया। इस दौरे को महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अजय कुमार गर्ग, वाणिज्य एवं प्रबंधन विभागाध्यक्ष डॉ. सुनित शर्मा, प्रो. अजय पाल सिंह एवं प्रो. माधवी ने शुभकामनाओं के साथ हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अजय कुमार गर्ग ने कहा कि औद्योगिक दौरा कराने से सैद्धांतिक ज्ञान के साथ साथ विद्यार्थियो को व्यवहारिक ज्ञान भी मिलता है।

40 से अधिक देशों में 40 मिलियन लोग प्रतिदिन याकुल्ट पीते हैं

उन्होंने यह भी कहा कि ऐसे दौरे से विद्यार्थियों का आत्मविश्वास तो बढ़ता ही है और साथ ही में रियल वर्क लाइफ सिचुएशन में कैसे काम करते हैं यह भी उन्हें सीखने को मिलता है। वाणिज्य एवं प्रबंधन विभागाध्यक्ष डॉ.सुनित शर्मा ने कहा कि याकुल्ट, एक प्रोबायोटिक पेय याकुल्ट डैनोन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड द्वारा 2007 में भारत में लॉन्च किया गया था, जो दो वैश्विक प्रोबायोटिक नेताओं, याकुल्ट होन्शा, जापान और ग्रुप डैनोन, फ्रांस के बीच एक संयुक्त उद्यम है। कंपनी का गठन 2005 में भारतीय बाजार में प्रोबायोटिक उत्पादों के निर्माण और बिक्री के लिए किया गया था। याकुल्ट का निर्माण भारत में हरियाणा के सोनीपत में एक एचएसीसीपी प्रमाणित विनिर्माण सुविधा में किया जाता है। याकुल्ट के लाभों को वैज्ञानिक रूप से 80 वर्षों के अनुसंधान के माध्यम से स्थापित किया गया है और दुनिया भर में 40 से अधिक देशों में 40 मिलियन लोग प्रतिदिन याकुल्ट पीते हैं।

अलग-अलग कंपनी के एक्सपर्ट्स से मिलने का मौका मिलता है

प्रोबायोटिक्स में अग्रणी के रूप में, याकुल्ट के पास प्रोबायोटिक्स के क्षेत्र में जबरदस्त अनुसंधान क्षमताएं और उत्पाद प्रौद्योगिकियां हैं। भारत में भी, याकुल्ट डेनोन इंडिया सक्रिय रूप से प्रोबायोटिक्स के बारे में जागरूकता पैदा करने और एक स्वस्थ समाज में योगदान देने के लिए काम कर रहा है उन्होंने यह भी कहा कि एमकॉम और बीबीए के विद्यार्थियों के लिए ऐसे औद्योगिक भ्रमण कराने से उनको अलग-अलग कंपनी के एक्सपर्ट्स से मिलने का मौका मिलता है और पढ़ाई के साथ-साथ प्रैक्टिकल एक्स्पोज़र भी मिलता है। वाणिज्य एवं प्रबंधन विभाग अध्यक्ष डॉ सुनित शर्मा ने ऐसे भ्रमण के आयोजन में सहयोग देने के लिए महाविद्यालय के प्रबंधन समिति एवं प्राचार्य का आभार व्यक्त किया। इस दौरे के सफल आयोजन में प्रो.राजेश बाला, प्रो.रूहानी शर्मा, प्रो. करुणा,  प्रो.निशा, प्रो मनीत कौर ने अहम भूमिका निभाई।