7 youths Arrested for Selling Liquor : शराब तस्करों पर जिला पुलिस का अभियान लगातार जारी

0
360
Panipat News/7 youths Arrested for Selling Liquor
जानकारी देते एएसपी मयंक मिश्रा
Aaj Samaj (आज समाज),7 youths Arrested for Selling Liquor,पानीपत :  पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत के मार्गदर्शन में जिला पुलिस द्वारा अवैध शराब व मादक पदार्थों की तस्करी पर अंकुश लगा आरोपियों की धरपकड़ के लिए स्पेशल अभियान चलाया हुआ है। अभियान के दौरान जिला पुलिस की विभिन्न टीमों ने सोमवार को अलग- अलग स्थान पर दबिश देकर अवैध रूप से शराब बेच रहे 7 युवकों को गिरफ्तार किया। आरोपियों के कब्जे से 204 बोतल अवैध देसी शराब व 4 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की गई।

36 बोतल 48 अध्धे देसी शराब बरामद

एएसपी मयंक मिश्रा ने बताया कि थाना चांदनी बाग पुलिस की टीम अभियान के तहत सोमवार सायं गश्त के दौरान सेक्टर 25 पार्ट टू में बाईपास पर मौजूद थी। इसी दौरान टीम ने कृष्णा गार्डन कॉलोनी में  आरोपी मिंटू पुत्र पवन निवासी बुच्चा खेड़ी शामली यूपी को मौके पर ही काबू कर उसके कब्जे से 36 बोतल 48 अध्धे देसी शराब बरामद हुई। इसी प्रकार थाना चांदनी बाग की दूसरी टीम ने कृष्णा गार्डन कॉलोनी में ही अवैध शराब बेच रहे आरोपी नरदेव पुत्र पातिराम निवासी कसौरा हरदोई यूपी को गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से 24 अध्धे व 150 पव्वे अवैध देसी शराब बरामद हुई।
  • अलग- अलग स्थान पर अवैध शराब बेचते 7 युवक गिरफ्तार, 208 बोतल अवैध देसी व अंग्रेजी शराब बरामद

48 पव्वे व 11 बोतल अवैध देसी शराब सहित गिरफ्तार

इसी प्रकार थाना औद्योगिक सेक्टर 29 पुलिस टीम ने विकाश नगर गली नंबर चार में अवैध शराब बेच रहे जितेंद्र पुत्र राम प्रकाश निवासी हरबंसापुर हरदोई यूपी हाल किरायेदार विकास नगर को 48 पव्वे व 11 बोतल अवैध देसी शराब सहित गिरफ्तार किया। वही थाना औद्योगिक सेक्टर 29 पुलिस की एक दूसरी टीम ने गांव सिवाह में जोहड़ के पास गांव सिवाह निवासी दिलवार पुत्र मीर सिंह को 1 बोतल 4 अध्धे 6 पव्वे अवैध अंग्रेजी शराब मार्का रायल स्टेग व 71 पव्वे व 9 बोतल अवैध देसी शराब मार्का रसीला संतरा सहित गिरफ्तार किया।

24 अध्धे अवैध देसी शराब मार्का रसीला संतरा सहित गिरफ्तार

इसी प्रकार थाना किला पुलिस की टीम ने कुटानी रोड गुलाब होटल के साथ वाली गली में मित्रपाल पुत्र रामदयाल निवासी पहलवान चौक को 24 अध्धे अवैध देसी शराब मार्का रसीला संतरा सहित गिरफ्तार किया। थाना पुराना औद्योगिक पुलिस ने हरि नगर में शिवानंद पुत्र राजकरण निवासी मिठेनपुर सुलतानपुर यूपी हाल किरायेदार हरिनगर को 12 बोतल अवैध देसी शराब रसीला संतरा सहित गिरफ्तार किया। इसी प्रकार थाना मतलौडा पुलिस ने मतलौडा बस स्टेंड के पास गांव नारा निवासी सुमेर पुत्र बलवान को 22 बोतल व 1 अध्धा अवैध देसी शराब सहित गिरफ्तार किया।

अभियान निरंतर जारी रहेगा

एएसपी मयंक मिश्रा ने बताया कि पुलिस टीम ने गिरफ्तार आरोपियों से बरामद अवैध शराब को कब्जा पुलिस में लेकर आरोपियों के खिलाफ संबंधित थाना में एक्साइज एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई अमल में लाई गई। एएसपी मयंक मिश्रा ने बताया कि जिला पुलिस द्वारा यह अभियान निरंतर जारी रहेगा। अवैध शराब व मादक पदार्थ की तस्करी, जुआ सट्टा खाईवाली सहित अन्य गैर कानूनी गतिविधियों में संलिप्त आरोपियों पर जिला पुलिस की विभिन्न टीमें विशेष नजर बनाए हुए है। उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि ऐसी गैर कानूनी गतिविधियों करने वाले आरोपियों की सूचना पुलिस को दें। सूचना देने वाले की पहचान गुप्त रखी जाएगी और असामाजिक तत्वों पर तुरंत कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

यह भी पढ़ें : G20 Meeting का आज दूसरा दिन, पहले दिन विदेशी मेहमानों ने किया डल झील का भ्रमण, ‘शिकारा’ की सवारी का लुत्फ उठाया

यह भी पढ़ें : RBI Governor Shaktikanta Das: देश के सभी बैंकों में आज से बदल सकेंगे 2000 रुपए के नोट

Connect With Us: Twitter Facebook