पानीपत : समालखा सब डिवीजन के अंतर्गत गांव पट्टी कल्याणा, चुलकाना मनाना के अलावा शहर में जेई के नेतृत्व में टीम ने ताबड़तोड़ छापे मारे। छापे के दौरान जहां बिजली चोरों में हड़कंप मच गया। वहीं टीम ने बिजली चोरी करने के आरोप में 7 उपभोक्ताओं पर करीब ढाई लाख रुपए का जुर्माना लगाया। ज्ञात रहे कि पिछले काफी दिनों से बिजली निगम की ओर से बिजली चोरी पकड़ने का अभियान ठंडे बस्ते में पडता चला गया, लेकिन अब निगम ने इस अभियान को अमलीजामा पहनाने के लिए गांव व शहर में छापेमारी शुरू कर दी है। जिसको लेकर अलग-अलग टीमें गठित की गई।
करीब ढाई लाख रुपए का जुर्माना
खास बात यह है कि जिन गांव व शहर को जगमग में शामिल किया गया है तो उन गांव में आए दिन बिजली चोरी पकड़ने के मामले सामने आ रहे हैं। निगम का मानना था कि जगमग के बाद लाइन लॉस कम होने व बिजली चोरी पर अंकुश लगाने के अलावा उपभोक्ताओं को बेहतर बिजली सप्लाई मिलेगी, लेकिन ऐसा हो नहीं पाया। इसी को लेकर समालखा सब डिवीजन के 2 जेई के नेतृत्व में सात दिवसीय टीम ने बिजली चोरी पकड़ने की कार्रवाई की। निगम के जेई प्रमोद कुमार ने बताया कि गांव पट्टी कल्याणा, चुलकाना मनाना व शहर में छापामार कार्रवाई करते हुए 7 उपभोक्ताओं के यहां बिजली चोरी पकड़ी गई जिन पर करीब ढाई लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया।
यह भी पढ़ें : Guru Kripa Yatra Train अमृतसर से रवाना, 7 दिन में करेगी 5100 किलोमीटर का सफर, इन स्थलों के होंगे दर्शन
Connect With Us: Twitter Facebook