6th Multan Sawan Jot Festival : छटा मुल्तान सावन जोत महोत्सव की तैयारी को लेकर बैठक आयोजित 

0
389
Panipat News-6th Multan Sawan Jot Festival 
Panipat News-6th Multan Sawan Jot Festival 
Aaj Samaj (आज समाज),6th Multan Sawan Jot Festival,पानीपत: मुल्तान सावन जोत सभा मॉडल टाउन पानीपत छटा मुल्तान सावन जोत महोत्सव की तैयारी को लेकर एक जनरल मीटिंग बुलाई गई, जिसमें सभी ने सर्व समिति से पास किया -16 अगस्त सुबह 10:00 बजे हवन मुल्तान भवन में होगा। 16 अगस्त से 4:00 बजे शोभायात्रा मुल्तान भवन से चलेगी। शिवालय मंदिर (गुरु नानक पूरा) में संपन्न होगी। 17 अगस्त को एक शाम राधा रानी के नाम श्री राधारमण मंदिर विराटनगर में होगी, जिसमें राधा रानी के प्रिय भजन सम्राट भाई महावीर शर्मा, दिल्ली होंगे। 19 अगस्त एक शाम ठाकुर जी के नाम श्री कृष्ण कृपा धाम भीमगोडा हरिद्वार में एक श्याम बिहारी जी के नाम (ब्रज दीवाने सेवा समिति) द्वारा भजन प्रस्तुत किए जाएंगे। 20 अगस्त शाम को कृष्ण कृपा धाम भीमगोडा से शोभायात्रा आरंभ होगी। वह हर की पौड़ी गंगा मैया को अर्पण की जाएगी। मीटिंग में मुख्य रूप से सरपरस्त रमेश नांगरू, महामंत्री तिलक राज मिगलानी, प्रधान विपिन चुघ, सुनील पुनियानी, गिरीश, राजकुमार गिरधर, ओमप्रकाश विरमानी, गुलशन बरेजा, प्रदीप कटारिया, श्रवण नांगरू, ओमप्रकाश डूडेजा, यश ग्रोवर, ज्ञान सागर वाधवा, मदन टक्कर, मनोहर लाल मुटनेजा, विशंभर तनेजा, अमन वाधवा, आदि उपस्थित रहे।