अतिथियों को संस्था के द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया
रक्तदान के इस पावन पर्व पर समारोह के मुख्य अतिथि विजय जैन ने शिविर में पहुंचकर रक्तदाताओं का होंसला बढ़ाया और सभी रक्तदाताओं को बैज लगाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर समारोह के विशिष्ट अतिथि प्रमोद मित्तल व संदीप जिंदल एडवोकेट भी मौजूद रहे और उन्होंने भी रक्तदाताओं को बैच लगाकर उनका हौसला बढ़ाया। इस अवसर पर आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत पटका पहनाकर व एक पौधा देकर किया गया एवं सभी अतिथियों को संस्था के द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया गया।
101 यूनिट ब्लड एकत्रित किया गया
फाउंडेशन के संस्थापक अधिवक्ता मेहुल जैन ने बताया आरंभ फाउंडेशन ने आज अपना छठे रक्तदान शिविर का आयोजन किया है और जिसमे लोगों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। उन्होंने बताया कि आज हमने विशेष रूप से दो संस्थाओं को जीव दया अवार्ड 2023 से सम्मानित किया। आने वाले वर्षों में भी भगवान महावीर जन्मोत्सव के अवसर पर हर वर्ष ऐसी संस्थाओं को जो जीव दया का कार्य करती हैं, उनको सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि आरंभ फाउंडेशन विगत 7 वर्षों से लगातार पानीपत में जन सेवा के कार्य करती आ रही है साथ ही उन्होंने सभी रक्त दाताओं और आए सभी सम्मानित अतिथियों का धन्यवाद किया।
ये रहे मौजूद
इस अवसर पर विशेष रुप से विकास गोयल, प्रो. दलजीत सिंह, शिक्षक बोधराज श्योराण, अधिवक्ता शोभित सिंगला, अधिवक्ता प्रवीण गाल्याण, अधिवक्ता हरबीर सिंह, वीरेंद्र जैन, अभिषेक गोयल, अरिहंत जैन, सार्थक सिंगला, दीप्ति जैन, तान्या भाटिया, विनती गर्ग, पंकज जैन, रवि गोयल, प्रवीन शर्मा, पुलकित जैन, केशव कश्यप, मोहित बजाज, आशु दुआ मौजूद रहे।