Panipat News : आदर्श एक विश्वास संस्था सोसायटी द्वारा 63वां मेडिकल कैम्प

0
148
63rd Medical Camp by Adarsh ​​Ek Vishwas Sanstha Society
(Panipat News) पानीपत। आदर्श एक विश्वास संस्था सोसायटी द्वारा 63वां मेडिकल कैम्प व नेत्र जांच का आयोजन धानक भवन आठ मरला में विश्व जागृति मिशन पानीपत मण्डल के सहयोग से किया गया। मेडिकल कैम्प का शुभारंभ समाजसेवी डॉ जगजीत आहूजा के द्वारा किया गया। मेडिकल शिविर में 127 मरीजों को दवाई व नज़र के चश्मे दिए गए, जिसमें बी. पी, शुगर, जोड़ों का दर्द, लिवर से संबंधित, एलर्जी व पाचन रोग के काफी मरीज़ आए, उन्हें डॉ संदीप ने उनकी जांच कर दवाइयां भी दी। वहीं अरोड़ा ऑप्टिकल से जतिन अरोड़ा व गुलशन अरोड़ा ने चश्मे के नंबर की जांच की।