संतों के प्रवचन-भजन एवं विशाल भंडारे के साथ बड़ी धूमधाम से सम्पन्न हुआ संत समारोह 

0
333
Panipat News/624th Sadguru Kabir manifest day celebrated with great pomp in Panipat
Panipat News/624th Sadguru Kabir manifest day celebrated with great pomp in Panipat
आज समाज डिजिटल, Panipat News :
पानीपत। गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी श्री सदगुरु कबीर जन सेवा समिति पानीपत द्वारा श्री सदगुरु कबीर आश्रम 68 ग्रीन पार्क तहसील कैंप पानीपत में 624वां सदगुरु कबीर प्रकट दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया। श्री सदगुरु कबीर आश्रम का 38 वां वार्षिकोत्सव सुबह गुरु महिमा पाठ के साथ शुरू होकर सच्चाई के प्रतीक सफेद रंग झंडा ध्वजारोहण करके सत्संग, भजन व विशाल भंडारे के साथ संपन्न हुआ। उक्त समारोह वंशचार्य सद्गुरु पंथ श्री हजूर प्रकाशमुनिनाम साहेब आचार्य कबीरपंथ कबीर धर्मनगर, दामाखेड़ा (छ. ग.) के पावन आशीर्वाद से प्रति वर्ष बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है।

विधिविधान के सात्विक यज्ञ चौका आरती के साथ संपन्न हुआ

अबकी बार मुख्यरूप से मध्य प्रदेश बाधवगढ़ के महंत हरिदास साहेब व उनकी संत मण्डली के द्वारा पूरे विधिविधान के सात्विक यज्ञ चौका आरती के साथ संपन्न हुआ। संत समारोह में हरिद्वार व गद्दी दरबार किरठल के मंहत ब्रह्मदास साहेब, पानीपत परमहंस कुटिया के महंत ज्ञानेश्वर दास साहेब, महंत गंगादास साहेब के साथ काफी संख्या में साधू सन्त उपस्थित थे, इसके अलावा दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा , चंडीगढ़ के साथ ही पानीपत के सभी वर्गों के सत्संग प्रेमियों ने अपार आस्था दिखाते हुए हजारों की संख्या में लोगो ने हिस्सा लिया। कबीर मंदिर में आए हुए महंतो के प्रवचन, सत्संग एवं भजन चलते रहे शाम को विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।

 

 

Panipat News/624th Sadguru Kabir manifest day celebrated with great pomp in Panipat
Panipat News/624th Sadguru Kabir manifest day celebrated with great pomp in Panipat

समारोह का शुभारंभ दीप प्रज्वलित करके किया

सतगुरु कबीर साहेब के 624 वें प्रकट दिवस के उपलक्ष में आयोजित कबीर मंदिर में समारोह का शुभारंभ मुख्याथिति गांव सुताना के सरपंच व समाजसेवी कर्मवीर पंवार के द्वारा दीप प्रज्वलित किया गया। सात्विक यज्ञ चौका आरती के मुख्याथिति समाजसेवी व आर्मी सेवानिवृत्त बीएएमएस एमडी डॉ जगबीर पंवार के द्वारा सन्तो का स्वागत करके सम्पन किया गया वही विशाल भंडारे व लंगर उदघाटन मुख्याथिति समाजसेवी व सीनियर मैनेजर एफ सीआई से सेवानिवृत्त पार्थ सिंह ने रिबन काटकर लंगर की शुरुआत की गई।

सच्ची निष्ठा व सेवा भक्ति से सभी प्राणियों के कष्ट दूर होते हैं

उपस्थित श्रद्धालुओं को सम्बोधित करते हुए डॉ जगबीर पंवार ने कहा कि मनुष्य की सच्ची निष्ठा व सेवा भक्ति से सभी प्राणियों के कष्ट दूर होते हैं। इसलिए सभी को अपनी निष्ठा के साथ सच्ची लगन और मेहनत से साधु संतों की सेवा करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि आज के समय में क्रांतिकारी सामाजिक और धार्मिक क्षेत्र में फैली बुराइयों को खत्म करने के लिए सदगुरु कबीर साहेब की विचारधारा को अपना कर चलना हम सब के लिए अति आवश्यक है। तभी हम सब मिलकर समाज में फैली बुराइयों को का खात्मा करने सफल हो सकते हैं। मुख्याथिति पार्थ सिंह ने भी उपस्थित भगत समाज को अपने सम्बोधन में कबीर साहेब के जीवन पर बारीकी से प्रकाश डालते हुए कहा कि कबीर साहिब  की वाणी वचनों से लोगों को सधर्म का रास्ता दिखाई देता हैं।

पाखंडों में फंसे हुए थे लोग

सरपंच कर्मवीर पंवार ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया।मध्यप्रदेश के बाधवगढ़ से अपनी सन्त मण्डली के साथ पहुचे महंत हरिदास साहेब ने प्रवचन के माध्यम श्रद्धालुयों को अवगत कराते हुए कहा कि जिस समय सम्वत 1455 सुदी 1398 ई पूर्णिमा सोमवार के दिन अमृत वेला में सद्गुरु कबीर साहिब अवतरण हुए उस समय सारा समाज जाति पाति के भेद भाव मे बंटा हुआ था और लोग वहमों भम्रो व पाखण्डों में फंसे हुए थे। कबीर साहिब ने अपनी वाणी वचनों द्वारा ही समाज मे से जाति पाति को खत्म करके इसे रूढ़िवादी विचारधारा से मुक्त करके एक नए समाज की स्थापना की थी। महंत ब्रह्मदास साहेब ने कहा कि सद्गुरु कबीर साहेब का सन्तो में स्थान संत सम्राट व प्रथम सद्गुरु के रूप में स्थापित है।

 

Panipat News/624th Sadguru Kabir manifest day celebrated with great pomp in Panipat
Panipat News/624th Sadguru Kabir manifest day celebrated with great pomp in Panipat

हमारी खुद की खामियां ही हमें कमजोर बनाती हैं : पंवार

समारोह की अध्यक्षता कर समिति उपाध्यक्ष व हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश प्रवक्ता समाजसेवी ओमवीर सिंह पंवार ने उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए समाज के लोगों से अपील की कि अगर पानीपत में साझा मंच के माध्यम से समस्त समाज के लोग अगर एकत्रित होकर कार्य करे तो निशिचत रूप से सामाजिक कार्यो के साथ बहुत मजबूती से आगे बढ़ सकते है। पंवार ने कहा कि हमारी खुद की खामियां ही हमें कमजोर करके रखती है वो हमारे को आगे नही बढ़ने देती। यह सब तभी सम्भव हो सकता है तब हम सब अपनी स्वयं की कमियों को दूर अपने बच्चों को शिक्षित करने संकल्प लेकर अपनी आने वाली पीढ़ी को पूर्ण रूप से शिक्षित किया जाए। मंच सचालक मास्टर देवेंद्र पंवार ने किया। समिति के प्रधान पदम सिंह ने समारोह में आए सभी संतो महंतों  व श्रद्धालुओं का धन्यवाद किया। सद्गुरु कबीर जनसेवा समिति पानीपत के समस्त पदाधिकारी द्वारा मुख्य अतिथियों का पगड़ी व पटका पहनाकर फुलमालाओं से जोरदार स्वागत किया।
ये रहे मौजूद
इस अवसर पर आश्रम समिति के प्रधान पदम सिंह, उप प्रधान व वरिष्ठ कांग्रेस नेता ओमवीर सिंह पंवार, पदाधिकारीगण महेंद्र गाहल्याण, रामकुमार, पलटूराम, अमित पवार, विकास कर्ण, कंवरपाल, डॉ विवेक बहल, रामपाल तोमर, किरणपाल पवार, राजकुमार कटारिया, नवीन मुडाल, मास्टर नरेश कुमार, ऋषिपाल तोमर, पालेराम पवार, डॉ मुकेश कुमार, भोपाल राठी, लेक्चरर राजकुमार बेगवाल, प्रधान कालूराम राठी, रामपाल तोमर,  देशराज तुंवर,  जेई शिवकुमार, राजीव पवार, जयभगवान, बिजेंद्र कुमार, भानु तोमर, कंवरपाल, दर्शन दास, बॉबी, रामनिवास, ओमकार, मदनलाल, सूरजभान आदि मुख्यरूप से हजारों की सख्या में महिलाएं व पुरुष समारोह में उपस्थित थे।