Panipat News : आईटीआई में लगे रक्तदान शिविर में हुआ 62 यूनिट रक्तदान : डॉ कृष्ण कुमार

0
101
62 units of blood donated in the blood donation camp organized at ITI: Dr. Krishna Kumar
  • प्रधानाचार्य डॉ कृष्ण कुमार ने भी किया रक्तदान

(Panipat News) पानीपत। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान जी टी रोड में रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा एच. डी. एफ.सी. बैंक व रोटरी क्लब पानीपत के सौजन्य से रक्तदान शिविर लगाया गया। एच.डी.एफ.सी. बैंक की तरफ से श्री ब्रिज मोहन वरिष्ठ प्रबंधक, कृष्ण कुमार प्रबंधक अपनी पूरी टीम के साथ इस शिविर में आए हुए थे। रोटरी क्लब से सुमित मित्तल ए. जी. सचिन गर्ग प्रधान, मनमोहन अग्रवाल सचिव व रमन मल्होत्रा प्रोजेक्ट चेयरमैन अपनी पूरी टीम के साथ व रेड क्रॉस सोसायटी पानीपत की तरफ से डॉक्टर पूजा अपनी टीम के साथ इस कैंप के आयोजन के लिए आई हुई थी।

रक्तदान के बाद छात्रों बढ़िया रिफ्रेशमेंट भी दी गई और यादगार रखने के लिये एक एक उपहार भी दिया गया। संस्थान के प्रधानाचार्य कम नोडल अधिकारी डॉ कृष्ण कुमार ने बताया कि इस कैंप में 90 छात्रों व स्टाफ मेंबर का रजिस्ट्रेशन रक्तदान के लिए किया गया था उसमें से 62 छात्र व स्टॉप मेंबर ने रक्तदान कर एक अहम भूमिका निभाई है खास बात यह है कि स्टाफ मेंबर्स पवन सैनी व सोनू के साथ-साथ संस्थान के प्रधानाचार्य कम नोडल अधिकारी डॉ कृष्ण कुमार ने भी रक्तदान किया। एच.डी.एफ.सी. बैंक व रोटरी कल्ब की तरफ से आए अधिकारी व उनकी टीम ने प्रधानचार्य व ऑफिस अधीक्षक को शाल व पौधे देकर सम्मानित किया और इस शिविर के लिए संस्थान का बहुत-बहुत आभार जताया।

 

यह भी पढ़ें : Panipat News : आईबी कॉलेज में गेट- सेट- पिच प्रतियोगिता का आयोजन