Panipat News: आदर्श एक विश्वास संस्था द्वारा 61वां होम्योपैथी व फिजियोथेरेपी कैम्प का आयोजन

0
169

पानीपत। आदर्श एक विश्वास संस्था द्वारा 61वां होम्योपैथी व फिजियोथेरेपी कैम्प का आयोजन लक्ष्मी नारायण बारात घर सभा हरि बाग कॉलोनी में किया गया। मेडिकल कैम्प का शुभारंभ लक्ष्मी नारायण मंदिर के ट्रस्टी मोहिन्दर हुड़िया व समाजसेवी गुलशन बतरा (गायत्री हैल्थ केयर वाले) के द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में चार्टेड अकाउंटेंट एसोसिएशन से देवेन्द्र कपूर, जितेन्द्र गुप्ता, हंस राज चुघ, कुलदीप शर्मा, एडवोकेट अवनीश ठाकुर (विश्व भारती विद्या निकेतन स्कूल) से उपस्थित रहे और कैंप के प्रयासों की सराहना की। मेडिकल शिविर में 85 मरीजों को दवाई दी गई। जिसमें त्वचा संबंधित, बी.पी, शुगर, जोड़ों का दर्द, लिवर से संबंधित, एलर्जी व पाचन रोग के काफी मरीज़ आए। उन्हें होम्योपैथी स्पेशलिस्ट डॉ केदार बतरा ने जंक फूड ना खाकर घर के खाने के बारे में समझाया व उनकी जांच कर दवाइयां भी दी उन्होंने बताया कि होम्योपैथी एक ऐसी पद्धति है, जिसमें सब इलाज संभव है एवं इसका कोई साइड इफेक्ट भी नहीं है। वहीं फिजियोथैरेपी डॉ पारस ने बताया कि काफ़ी मरीज़ कमर दर्द व कंधा जाम की शिकायत के साथ आए उन्हें दवाई दे कर उचित कसरत व सही ढंग के बैठने व सोने के बारे में समझाया। आदर्श एक विश्वास से नवीन मुंजाल, संदीप अरोड़ा ने बताया कि इस शिविर में गायत्री होम्योपैथी क्लिनिक के द्वारा सभी होम्योपैथी की दवाइयां निःशुल्क दी गई। इस मौके पर मुख्य रूप से अशोक कालडा, अशोक कनौजिया, राकेश राजपूत, महावीर शर्मा लैब टेक्नीशियन, दीपांशु, चन्द्र प्रकाश तिवारी आदि मौजूद रहे।