Arya PG College : आर्य पीजी कॉलेज के 6 विद्यार्थियों का जेटीबी न्यू दिल्ली, थॉमस कुक चण्डीगढ़ व ट्रेवल डील कंपनियों में हुआ चयन

0
407
Panipat News/6 students of Arya PG College got selected in different companies
Panipat News/6 students of Arya PG College got selected in different companies
Aaj Samaj (आज समाज)Arya PG College, पानीपत : आर्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय के पर्यटन विभाग के 3 विद्यार्थियों का चयन जेटीबी, न्यू दिल्ली, 2 विद्यार्थियों का थॉमस कुक चण्डीगढ़, व 1 विद्यार्थी का चयन ट्रेवल डील कंपनी में हुआ। प्राचार्य डॉ.जगदीश गुप्ता ने इस शानदार उपलब्धि के लिए कॉलेज पर्यटन विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो.अंकुर मित्तल, नवीन व प्राध्यापिका रेनु सहित सभी स्टाफ सदस्यों को बधाई दी। प्राचार्य डॉ.जगदीश गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया वॉक इन इंटरव्यू के तहत 6 विद्यार्थियों का चयन अलग-अलग कंपनियों में हुआ है। उन्होंने कहा कि निरंतर प्रयास व कड़ी मेहनत करते रहने से हमें मंजिल अवश्य मिलती है।

पर्यटन के क्षेत्र में रोजगार की अपार संभावनाएं

उन्होंने यह भी कहा कि आज पूरे विश्व में पर्यटन के क्षेत्र में रोजगार की अपार संभावनाएं हैं। समय-समय पर महाविद्यालय में रोजगार मेले का आयोजन किया जाता है, देशभर से बड़ी-बड़ी कंपनियां समय-समय पर महाविद्यालय में शिरकत करती रहती हैं। जिससे मेहनती व योग्य विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ-साथ रोजगार पाने का भी अवसर मिलता है। पर्यटन विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. अंकुर मित्तल ने जानकारी देते हुए बताया कि विद्यार्थियों के विभिन्न स्किल्स से संबंधित साक्षात्कार लिए गए। जिसके बाद 6 विद्यार्थियों का रोजगार के लिए चयन हुआ। उन्होंने बताया कि बी.टी.एम के विद्यार्थी मानसी, निपुण, आनशा, गरिमा, हर्षिता, अजय का रोजगार हेतु चयन हुआ।