• महिलाओं को कुपोषण मुक्त स्वस्थ अभियान का संदेश
  • हर घर तक पहुंचाने की दिलाई गई शपथ

 

आज समाज डिजिटल, पानीपत :

पानीपत। आजादी के अमृत काल में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा जिला में 5वां पोषण पखवाड़ा अभियान की आज से शुरूआत की गई। यह अभियान 20 मार्च से लेकर 3 अप्रैल तक मनाया जाएगा। इस कार्यक्रम के अंतर्गत 3 मुख्य विषयों पर गतिविधियां की जाएगीं। कार्यक्रम के तहत मोटे अनाज का प्रचार-प्रसार, जिला स्तर पर स्वस्थ बालक स्पर्धा का आयोजन एवं सक्षम आंगनबाड़ी केंद्र के बारे में लोगों को जागरूक किया जाएगा।

 

अभियान का संदेश हर घर तक पहुंचाने की शपथ दिलाई

5वें पोषण पखवाड़ा अभियान की शुरुआत के अंतर्गत आज जिला के शहरी क्षेत्र व ग्रामीण क्षेत्र के विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों पर महिलाओं को कुपोषण मुक्त स्वस्थ अभियान का संदेश हर घर तक पहुंचाने की शपथ दिलाई गई। इस कार्यक्रम के अंतर्गत शहरी क्षेत्र में स्थित विकास नगर में आंगनबाड़ी केन्द्र पर महिलाओं को शपथ दिलाई गई कि मैं सही पोषण-देश रोशन के नारे के साथ राष्ट्रीय पोषण माह के दौरान पौष्टिक आहार के बारे में हर घर तक प्रचार और प्रसार करूगीं। राष्ट्रीय पोषण माह के दौरान इसे जन आंदोलन के रूप में प्रचार-प्रसार करने से सब बच्चे स्वस्थ होंगे और पूरी क्षमता प्राप्त करेंगें।

 

 

 

 

 

Connect With Us: Twitter Facebook