आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत : जीटी रोड स्थित आईबी स्नातकोत्तर महाविद्यालय, पानीपत में प्लेसमेंट एवं करियर गाइडेंस सेल और मेधा संस्था के संयुक्त तत्वावधान में वोटरएक्स कंपनी में 57 विद्यार्थियों का डाटा एंट्री ऑपरेटर (पार्ट टाइम) नौकरी के लिए चयन हुआ। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अजय कुमार गर्ग ने कहा कि हमारे विद्यार्थी पढ़ाई के साथ-साथ कौशल विकास और अर्न व्हाईल यू लर्न जैसे प्रोग्राम से बहुत लाभ उठा रहे हैं।

विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ-साथ रोजगार के भी अवसर प्रदान कर रहे हैं

उन्होंने यह भी कहा कि हम अपने विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ-साथ रोजगार के भी अवसर प्रदान कर रहे हैं जिससे कि वे, अपने छात्र जीवन के समय का उपयोग खुद को भविष्य के तैयार करने के लिए कर रहे हैं। इस अवसर पर करियर एवं गाइडेंस सेल की संयोजिका डॉ. अर्पणा गर्ग ने कहा कि हमारे महाविद्यालय में विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु मेधा संस्था द्वारा करियर एडवांसमेंट बूट कैंप के माध्यम से रोजगार के लिए 21 वीं सदी के कौशल की प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसी क्रम में विद्यार्थियों को उनके रुझान के हिसाब से रोजगार से भी जोड़ा जा रहा है।

विद्यार्थियों को बेहतर करियर विकल्पों के लिए तैयारी हेतु प्रोत्साहित किया

इसी के तहत हमने मेघा संस्था के साथ मिलकर अपने विद्यार्थियों को वोटर एक्स कंपनी की तरफ से डाटा एंट्री ऑपरेटर की पोस्ट के लिए रोजगार उपलब्ध करवाया जिसमें हमें कहते बहुत गर्व होता है कि हमारे महाविद्यालय के 57 विद्यार्थियों का चयन हुआ। वॉटर एक्स एक अभियान प्रबंधन की कंपनी है जो गतिविधि के आयोजन निष्पादन ट्रैकिंग और उत्पाद विश्लेषण जैसी क्रियाएं करती हैं। इसके साथ-साथ डॉ. अर्पणा गर्ग ने चयनित विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी और उन्हें और बेहतर करियर विकल्पों के लिए तैयारी हेतु प्रोत्साहित किया। इस प्लेसमेंट के सफल आयोजन में महाविद्यालय की प्लेसमेंट एवं करियर गाइडेंस सेल की टीम के साथ मेधा टीम से पीयूष गुप्ता, विवेक शर्मा, सदफ कमल का महत्वपूर्ण योगदान रहा।