पानीपत : रक्तदान शिविर में 50 यूनिट रक्त एकत्रित

0
250
Panipat News/50 units of blood collected in blood donation camp
Panipat News/50 units of blood collected in blood donation camp
आज समाज डिजिटल, Panipat News :
पानीपत। महा साध्वी श्री कैलाशवटी जैन अस्पताल के प्रांगण में थैलेसेमिया पीड़ित बच्चों के सहायतार्थ रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यह आयोजन रेडक्रॉस ब्लड बैंक पानीपत के लिए पंकज शर्मा, रुद्रा वेलफेयर सोसायटी पानीपत ने किया, जिसमें शिविर संजोयक नरेंद्र गुप्ता आजीवन सदस्य भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी रहे, जिसमें 50 यूनिट रक्त ब्लड बैंक को उपलब्ध करवाया गया।

 

 

Panipat News/50 units of blood collected in blood donation camp
Panipat News/50 units of blood collected in blood donation camp

90 दिन में रक्तदान अवश्य करना चाहिए

विनय जैन ने कहा कि हर स्वस्थ व्यक्ति का समाज में प्रति कर्तव्य बनता है कि वो प्रत्येक 90 दिन में रक्तदान अवश्य करना चाहिए। क्योंकि इससे शरीर में नए ब्लड सेल्स का निर्माण होता व शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है। इस अवसर पर डॉ रामनिवास जैन, काजल शर्मा, डॉ सत्यनारायण शर्मा, विनय जैन, आदेश भारद्वाज, शालू, भावना, मोहन शर्मा, धीरज, अवनीश जैन व अजय जैन आदि उपस्थित रहे।