- 10 नए रूटों पर पानीपत से सीधी बस सेवा हुई शुरू
- विधायक प्रमोद विज एवं डीसी ने हरी झंडी दिखाकर किया नए रूटों पर बसों को रवाना
Aaj Samaj (आज समाज),50 New Buses added to Panipat Roadways fleet, पानीपत : हरियाणा रोडवेज के पानीपत डिपो को 50 नई बसें मिल गई हैं। पानीपत डिपो से पहले फेज में 10 नए राज्य और अंतरराज्यीय रूटों पर बसों को शहरी विधायक प्रमोद विज, डीसी वीरेन्द्र कुमार दहिया ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इन 10 नए रूटो में मुख्यतः: पानीपत से वाया दिल्ली होते हुए रामपुर, पानीपत से वाया दिल्ली होते हुए जयपुर, पानीपत से वाया अलवर होते हुए तिजारा, पानीपत से वाया श्री बाला जी होते हुए मथुरा, पानीपत से चंडीगढ़ दिल्ली, पानीपत से यमुनानगर दिल्ली, पानीपत से वाया असंध होते हुए कैथल, पानीपत से पटौदी, पानीपत से रेवाड़ी नारनौल और पानीपत से वाया जींद होते हुए सिरसा में डबवाली तक नई बसें चलेंगी।
आम नागरिकों को सीधा लाभ पहुंचेगा
इस अवसर पर शहरी विधायक प्रमोद विज ने कहा कि हरियाणा में सार्वजनिक परिवहन प्रणाली को मजबूत करने और नागरिकों को बेहतर परिवहन सेवाएं मुहैया करवाने के लिए प्रदेश सरकार ने परिवहन बेडे में बसों की संख्या बढ़ाना मुख्यमंत्री मनोहर लाल का बड़ा ही सराहनीय कदम है। उन्होंने कहा कि परिवहन तंत्र के मजबूत होने से पानीपत ही नहीं बल्कि हरियाणा प्रदेश सहित दूसरे प्रदेशों के लोगों को भी इसका लाभ मिलेगा। डीसी वीरेन्द्र दहिया ने कहा कि परिवहन विभाग में बसों की संख्या बढ़ाने के इस निर्णय से आम नागरिकों को सीधा लाभ पहुंचेगा। परिवहन बेडे में बसों की संख्या बढ़ने से यात्री अपने गंतव्य की ओर आरामदायक सफर में आसानी से पहुंच पाएंगे। उन्होंने कहा कि वे बतौर निदेशक परिवहन विभाग रहते हुए भी इस कार्य के लिए लगातार प्रयासरत रहे। उन्होंने बताया कि इन नई बसों में यात्रियों की जानकारी के लिए गंतव्य बोर्ड, वाहन लोकेशन ट्रैकिंग डिवाइस, केन्द्रीय मोटर वाहन नियम के अनुसार पैनिक बटन और चालकों द्वारा बसों में बेहतर नियंत्रण के लिए एयर प्रेशर वाले फ्रंट सर्विस दरवाजे जैसी विशेषताएं जोड़ी गई हैं।
लड़कियों के लिए अलग से शुरू की गई पांच नई बसें: जीएम
इस अवसर पर जीएम रोडवेज कुलदीप जांगडा ने बताया कि स्कूल, कॉलेज व अन्य संस्थानों में पढ़ने वाली छात्राओं/महिलाओं की सुविधा को देखते हुए पानीपत से लड़कियों के लिए पांच नई बसें शुरू की हैं। इनमें पानीपत से वाया मडलौडा होते हुए अलुपुर गांव तक, पानीपत से बापौली, पानीपत से समालखा, पानीपत से वाया मडलौडा होते हुए आसन सहित पानीपत से वाया मडलौडा जोशी और कवी गांव तक लड़कियों के लिए 5 नई बसों के स्पेशल नए रूट बनाए गए हैं। इस अवसर पर एसडीएम समालखा अमित कुमार, लोकसभा सांसद संजय भाटिया के पुत्र चांद भाटिया, रोडवेज वर्कशॉप मैनेजर रमेश कुमार सहित अन्य अधिकारी तथा कर्मचारी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें : Prakash Singh Badal: पंजाब के पूर्व सीएम व शिअद संरक्षक प्रकाश सिंह बादल का निधन
यह भी पढ़ें : Bomb Hoax In DPS: दिल्ली पब्लिक स्कूल में बम की धमकी से हड़कंप