• दाव पर लगी 5 हजार रुपए की नगदी बरामद
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। एएसपी विजय सिंह ने बताया एसपी शशांक कुमार सावन के मार्गदर्शन में जिला पुलिस द्वारा जुआ सट्टा खाइवाली सहित अन्य गैर कानूनी गतिविधियों में संलिप्त आरोपियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया हुआ है। अभियान के दौरान मंगलवार को थाना तहसील कैंप व थाना चांदनी बाग पुलिस की टीम ने अलग-अलग स्थान पर दबिश देते हुए जुआ खेल रहे व सट्टा खाइवाली करते 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया किया है। आरोपियों के कब्जे से जुआ खेलने व सट्टा करने में दाव पर लगी 5 हजार की नगदी, ताश पत्ते व गिट्टे बरामद हुए।

थाना तहसील कैंप में गैम्बलिग एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज

थाना तहसील कैंप की एक टीम मंगलवार को गश्त के दौरान हरिसिंह चौक के पास मौजूद थी। टीम को इसी दौरान गुप्त सूचना मिली कि तहसील कैंप में शराब ठेके के नजदीक खाली प्लाट में दो युवक जूआ खेल रहे है। पुलिस टीम ने तुरंत मौके पर दबिश दे जूआ खेल रहे दोनों आरोपियों को काबू कर आरोपियों के कब्जे से जूआ खेलने में दाव पर लगी 3160 रुपए की नगदी व एक जोड़ी ताश के पत्ते बरामद हुए। पकड़े गए आरोपियों की पहचान सोनू पुत्र कश्मीरी निवासी नवादा आर व जसवंत पुत्र रामदुलारे निवासी चोरीचोरा देवरियां यूपी हाल किराएदार तहसील कैंप पानीपत के रूप में हुई। आरोपियों के खिलाफ थाना तहसील कैंप में गैम्बलिग एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाही अमल में लाई गई।

गुप्त सूचना पर दबिश

इसी प्रकार थाना चादंनी बाग की टीम ने गश्त के दौरान मिली गुप्त सूचना पर दबिश देते हुए कृष्णा गार्डन के नजदीक गली में सट्टा खाईवाली कर रहे 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों के कब्जे से सट्टा खाइवाली में प्रयोग गिट्टे व दाव पर लगी 1840 रुपए की नगदी बरामद हुई। पकड़े गए आरोपियों की पहचान रणदीप पुत्र ईश्वर, रविंद्र पुत्र रणधीर निवासी गांजबड़ व विकाश पुत्र सतबीर निवासी कवि पानीपत के रूप में हुई। आरोपियों के खिलाफ थाना चांदनी बाग में गैम्बलिग एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाही अमल में लाई गई।