केयूके की मेरिट सूची में आर्य कॉलेज के 5 होनहार

0
189
Panipat News/5 Students of Arya College in KUK merit list
Panipat News/5 Students of Arya College in KUK merit list
  • कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय ने जारी किए एमएससी गणित के प्रथम व तृतीय सेमेस्टर के परिक्षा परिणाम
Aaj Samaj, (आज समाज),5 Students of Arya College in KUK merit list, पानीपत :कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय, कुरूक्षेत्र ने एम.एससी तृतीय सेमेस्टर के परीक्षा परिणाम घोषित किए। जिसमें आर्य कॉलेज के पांच विद्यार्थियों ने विश्वविद्यालय की टॉप टेन की सूची में पांच स्थान हासिल कर अपने महाविद्यालय का नाम रोशन किया। मेरीट सूची में स्थान बनाने वाले विद्यार्थियों का कॉलेज प्रागंण में मिठाई खिलाकर स्वागत किया गया व प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता ने विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की और साथ ही उन्होंने कॉलेज के गणित विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. शिव नारायण को इस शानदार उपलब्धि के लिए बधाई दी।

विद्यार्थियों के सर्वांगिण विकास के लिए हर प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध

कॉलेज की प्रबंधक समिति के प्रधान सुरेंद्र शिंगला ने अपने बधाई संदेश में कहा कि आर्य कॉलेज के विद्यार्थी न केवल शैक्षणिक बल्कि खेल-कूद व सांस्कृतिक गतिविधियों में भी अपने महाविद्यालय का नाम केवल अपने प्रदेश में ही नहीं बल्कि पूरे भारतवर्ष में रोशन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रबंधक समिति का हर समय यह प्रयास रहता है कि विद्यार्थियों के सर्वांगिण विकास के लिए हर प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाए।

छात्र शुभम 495 अंक लेकर कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय, कुरूक्षेत्र की मेरीट सूची में तृतीय

प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार को कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय, कुरूक्षेत्र ने एमएससी तृतीय सेमेस्टर के परीक्षा परिणाम घोषित किए जिसमें आर्य कॉलेज के छात्र शुभम ने 495 अंक लेकर कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय, कुरूक्षेत्र की मेरीट सूची में तृतीय स्थान, छात्रा मुस्कान अग्रवाल ने 494 अंक लेकर चतुर्थ स्थान, छात्रा शिल्पा ने 481 अंक लेकर सांतवा व छात्र लोचन पालिवाल ने 470 अंक प्राप्त कर सूची में दसवां स्थान हासिल किया। उन्होंने यह भी बताया कि विश्वविद्यालय ने एमएससी गणित के प्रथम सेमेस्टर के परीक्षा परिणाम भी घोषित किए गए है जिसमें आर्य कॉलेज की छात्रा चेतना गर्ग ने टॉप टेन की सूची में 379 अंक लेकर आठवां स्थान हासिल किया। इस अवसर पर डॉ. संदीप गुप्ता, प्रो. उमेद सिंह, प्रो. अमनदीप सिंह, प्रो. नेहा भाद्रवाज, प्रो. प्रिया गुप्ता, निधि, मीनु, साक्षी, रेनु, निधि मलिक व अन्य स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।