Panipat News : पानीपत पुलिस से एक महिला पुलिसकर्मी सहित 5 जवान हुए सेवानिवृत्त

0
76
5 soldiers including a woman policeman retired from Panipat Police
  • उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय सतीश वत्स ने सभी को पगड़ी पहनाकर व स्मृति चिन्ह देकर अच्छे स्वास्थय एवं उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए दी विदाई

(Panipat News) पानीपत। जिला पुलिस से आनरेरी इंस्पेक्टर रणबीर सिंह, आनरेरी इंस्पेक्टर मोहिंद्र सिंह, आनरेरी इंस्पेक्टर नरेश, आनरेरी इंस्पेक्टर देवेंद्र व महिला इंस्पेक्टर सरोज का विभाग में कार्याकाल पूरा होने पर शुक्रवार को सेवानिवृति के अवसर पर जिला पुलिस विभाग की और से जिला सचिवालय स्थित पुलिस विभाग के सभागार में विदाई पार्टी का आयोजन किया गया। उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री सतीश वत्स ने विदाई पार्टी में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। उन्होंने सेवानिवृत हुए सभी पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को फुलमाला, पगड़ी पहनाकर व स्मृति चिन्ह देकर अच्छे स्वास्थय एवं उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए विदाई दी।

उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय सतीश वत्स ने संबोधन में सेवानिवृत होने वाले सभी पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों के सर्विस के दौरान किये गय कार्यों की सराहना की। उन्होंने कहा कि सेवानिवृति के बाद भी पुलिस अफसर अपना कर्तव्य निर्वहन करते हुए समाज की बुराइयों को दूर कर सकता है। पुलिस अफसर सदैव ड्यूटी पर होता है वह कभी भी रिटायर नहीं होता।

जो उसने ट्रेनिंग के दौरान पुलिस विभाग से शिक्षा प्राप्त की है वह सदा उसके साथ रहती हैं। भविष्य में आपको पुलिस विभाग से किसी भी प्रकार की जरूरत पड़ती है तो विभाग सदैव आपके लिए तत्पर रहेगा। इस अवसर पर हेड क्लर्क सब इंस्पेक्टर दीपक व जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय की सभी ब्रांचो के इंचार्ज व तैनात पुलिकर्मीं एवं पुलिस अधिकारियों के परिजन व काफी संख्या में रिटायर्ड पुलिसकर्मी मौजूद रहें।

Panipat News : शिव चौक स्थित शिव मंदिर में 3 दिसम्बर को परिवार सहित विराजमान होंगें भगवान शिव