12 नवम्बर को चौथी राष्ट्रीय लोक अदालत

0
267
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव अमित शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि आगामी 12 नवम्बर को सेशन डिवीजन पानीपत और सब डिवीजन समालखा में चौथी राष्ट्रीय लोक अदालत आयोजित की जाएगी। उन्होंने बताया कि कोई भी व्यक्ति अपने लंबित मामलों जिसमें दुर्घटना के दावे, चेक बाउंस, चेक वसूली, नागरिक विवादों से संबंधित सार्वजनिक उपयोगिता सेवाएं भी शामिल हैं।

लोक अदालतों में विवादों का सौहार्दपूर्वक निपटारा किया जाता है

यहां तक कि घरेलू हिंसा अधिनियम आदि से संबंधित कंपाउंडेबल अपराधों के मामलों को नेशनल लोक अदालत के माध्यम से सुलझा सकते हैं। मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी अमित शर्मा ने बताया कि लोक अदालत विवादों के निपटान के प्रभावी तरीकों में से एक है। लोक अदालतों में विवादों का सौहार्दपूर्वक निपटारा किया जाता है। इससे पूर्व तीन नवम्बर को प्री लोक अदालत का भी आयोजन किया जाएगा।

ये भी पढ़ें : मांगे पूरी न होने पर नगरपालिका व फायर ब्रिगेड वाले मनाएंगे काली दिवाली: मांगेराम

ये भी पढ़ें : करनाल में फसल अवशेष जलाने के 17 नए मामले आए सामने

Connect With Us: Twitter Facebook