Aaj Samaj (आज समाज),Veer Shiromani Maharana Pratap, पानीपत : रविवार को वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की 483 वी जयंती बड़ी धूमधाम से मनाई गई। शोभायात्रा पानीपत के प्रसिद्ध देवी मंदिर से आरंभ होकर के राजपूत धर्मशाला सेक्टर 6 में समाप्त हुई। शोभायात्रा को अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेंद्र सिंह तंवर और किसान यूनियन उत्तर प्रदेश के प्रधान ठाकुर घासीराम और पानीपत के प्रसिद्ध उद्योगपति, समाजसेवी पार्षद विजय जैन झंडी दिखाकर के रवाना किया।
महाराणा प्रताप ने कभी भी जीवन में हार नहीं मानी
शिरोमणि महाराणा प्रताप और दानवीर सेठ भामाशाह की मूर्ति पर यशपाल राणा, नरेंद्र राणा प्रधान और सतपाल राणा, राजकुमार राणा और विजय जैन ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता राजपूत सभा के प्रधान नरेंद्र राणा ददलाना ने की। इस अवसर पर मुख्य अतिथि महेंद्र सिंह तंवर ने कहा कि वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप एक समाज के ना हो करके सर्व समाज के थे। उन्होंने जंगलों में रह करके घास की रोटियां खानी मंजूर की, परंतु मुगलों की अधीनता कभी भी स्वीकार नहीं की। उद्योगपति विजय जैन ने कहा कि हमारे को महाराणा प्रताप से सीख ले कर के देश सेवा करनी चाहिए। महाराणा प्रताप ने कभी भी जीवन में हार नहीं मानी हमारे प्रेरणा स्रोत हैं।
ये रहे मौजूद
इस अवसर पर युवा प्रधान पिंटू राणा, राजू राणा, प्रदीप राणा, अक्षय राणा, सागर राणा, योगेश राणा, रामलाल भाटिया, कंवरपाल खोखर, डॉ सिताब सैनी, आशु सैनी, करण शर्मा, कपिल शर्मा, मास्टर महिपाल प्रिंसिपल विधाता पब्लिक स्कूल मोहन लाल शर्मा, ओमवीर पवार, रोहित गौतम, शमशेर बाल्मीकि, ओमवीर राणा, रोहित गौतम, बलदेव अरोड़ा, हनुमान, महेंद्र राणा, धर्मवीर सैनी, प्रियाव्रत चौहान, चंदन चौहान, निरंजन सिंह ठाकुर, रिंकू सेन, लक्ष्मण राणा, राजेश राणा, विजेंद्र राणा, अनूप राणा, अमित शर्मा, उपमन्यु, टेकराम दहिया और सर्व समाज के हजारों लोगों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया।