Aaj Samaj (आज समाज),48 Hour Ultimatum to Toll Management, पानीपत: भाकियू सर छोटू राम के जिला अध्यक्ष प्रदीप जागलान द्वारा सोमवार को वायरल की गई वीडियो में डाहर टोल को 11 किलोमीटर के दायरे में आने वाले गांवों के लिए टोल फ्री किए जाने की मांग उठाते हुए टोल प्रबंधन को 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया है। प्रदीप जागलान ने बताया कि टोल प्रबंधन एनएएचआई गाइडलाइंस के मुताबिक 11 किलोमीटर के दायरे में आने वाले गांवों के लोगों के लिए टोल फ्री करें। उन्होंने टोल प्रबंधन को 48 घंटे का अल्टीमेटम देते हुए कहा कि अगर टोल प्रबंधन ने 48 घंटे के दौरान टोल फ्री नही किया तो बुधवार से डाहर टोल पर किसान संगठनों का धरना शुरू किया जाएगा। टोल पर आंदोलन शुरू किए जाने को ले कर सभी किसान संगठन एकजुट है। ग्रामीणों के साथ मिल कर धरना शुरू किया जाएगा। इस दौरान किसान नेता हरिंदर राणा व अजमेर कुहाड़ भी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें : Drug Free India : युवाओं को नशे से दूर कर समाज की मुख्यधारा से जोडऩा पुलिस का कर्तव्य
यह भी पढ़ें : Meri Fasal Mera Byora : फसल अवशेष प्रबंधन योजना के अंतर्गत कृषि यंत्रों के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित