दिनदहाड़े 46 हजार रुपए किए चोरी

0
232
Panipat News/46 thousand rupees stolen
Panipat News/46 thousand rupees stolen
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। चोरों ने दिनदहाड़े मनाना रोड स्थित एक मकान से करीब 46 हजार रूपयों पर हाथ साफ कर दिया। महिला किसी काम से अपने पड़ौस में गई थी। पीडि़ता ने पुलिस को शिकायत दी है। शान्ति देवी ने बताया कि उसके दो बेटे व एक पुत्रवधु है। उसका बेटा कृष्णा फैक्ट्री में काम पर गया हुआ था जबकि उसकी पत्नी भैय्यादूज पर अपने घर गई हुई थी। जबकि उसका दूसरा बेटा भी गैस एजेंसी में काम पर गया था। करीब 11 बजे वह किसी काम से पड़ौस में गई थी और डेढ़ बजे वापिस लौटी तो कमरे में सामान बिखरा हुआ था और एक ट्रंक का ताला टूटा हुआ था। जांच करने पर 46 हजार रुपए गायब मिले। इसके बाद उसने अपने बेटे को इस बारे में अवगत कराया तथा पुलिस को शिकायत दी।

ये भी पढ़ें :डीसी साहब की दो टूक : मंडिय़ों में नहीं खरीदा जाएगा यूपी और दूसरे जिलों का धान

ये भी पढ़ें :नशा परिवार का भविष्य बर्बाद : डॉ. हरप्रीत सिंह

ये भी पढ़ें :धान की वेरिफिकेशन के नाम पर किसानों की नहीं हो रही धान की खरीद

ये भी पढ़ें : ध्यान से करें वोट पोल नहीं तो हो सकती है कैंसिल : एसडीएम

Connect With Us: Twitter Facebook